वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस और चालकों में तीखी बहस, ऑनलाइन चालान पर अड़े युवक, वीडियो वायरल

भोपाल। राजधानी भोपाल के बैरागढ़ थाना क्षेत्र में रूटीन वाहन चेकिंग उस वक्त विवाद में बदल गई जब हेलमेट नहीं पहनने पर चालान काटने को लेकर पुलिस और दोपहिया वाहन चालकों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

जानकारी के मुताबिक बैरागढ़ थाना पुलिस इलाके में वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान कई बाइक सवार बिना हेलमेट के पकड़े गए, जिस पर पुलिस ने चालान काटना शुरू किया। लेकिन कुछ युवक ऑनलाइन चालान काटने की मांग पर अड़ गए और बार-बार कहते नजर आए कि वे ऑफलाइन चालान नहीं मानेंगे।

मामला तब और गर्मा गया जब पुलिस ने एक चालक पर शराब पीकर वाहन चलाने की आशंका जताई। युवक ने तुरंत चुनौती देते हुए कहा कि मशीन से जांच कर ली जाए और अगर शराब की पुष्टि होती है तो जो भी सजा हो, वह भुगतने को तैयार है। पुलिस और चालकों के बीच काफी देर तक बहस चलती रही, जिसका वीडियो मौके पर मौजूद लोगों ने बना लिया।

वीडियो में देखा जा सकता है कि चालक पुलिसकर्मियों से घिरे हुए हैं और जोर-जोर से अपनी बात रख रहे हैं, वहीं आसपास खड़े लोग पूरे घटनाक्रम को मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड करते नजर आ रहे हैं। पुलिस का कहना है कि यह चेकिंग केवल ट्रैफिक नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए की जा रही थी, लेकिन कुछ चालकों के आक्रामक रवैये के चलते माहौल तनावपूर्ण हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *