पिछड़ा वर्ग संयुक्त मोर्चा की बैठक में बड़ा ऐलान, 18 जनवरी को भोपाल में होगा विशाल महासम्मेलन, सामाजिक संगठनों और युवाओं से शामिल होने की अपील

जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में पिछड़ा वर्ग संयुक्त मोर्चा की एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें समाज से जुड़े बड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 18 जनवरी को राजधानी भोपाल में एक विशाल महासम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें ओबीसी, एससी और एसटी वर्ग के लोग एक मंच पर एकत्र होंगे।

बैठक के दौरान जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण देने की मांग प्रमुखता से उठाई गई और कहा गया कि ओबीसी वर्ग को उसकी जनसंख्या के अनुसार 52 प्रतिशत आरक्षण मिलना चाहिए। इसके साथ ही आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के साथ न्याय की मांग करते हुए उनके खिलाफ की गई सभी कार्यवाहियों को तुरंत वापस लेने की बात कही गई।

मोर्चा की बैठक में यह मुद्दा भी उठा कि सरकारी विभागों में लंबे समय से खाली पड़े बैकलॉग पदों को प्राथमिकता के आधार पर भरा जाए और सभी रिक्त पदों को एक महीने के भीतर भरने की ठोस योजना बनाई जाए। इसके अलावा ओबीसी वर्ग के 13 प्रतिशत होल्ड पदों को तत्काल अनहोल्ड कर जारी करने की मांग भी रखी गई।

बैठक में निजी क्षेत्र में भी ओबीसी आरक्षण लागू करने की आवश्यकता पर जोर दिया गया और कहा गया कि सामाजिक समानता के लिए यह बेहद जरूरी कदम है। इन सभी मांगों को लेकर 18 जनवरी 2026 को भोपाल में ओबीसी, एससी और एसटी वर्ग का महाधिवेशन आयोजित किया जाएगा। पिछड़ा वर्ग संयुक्त मोर्चा ने इस महासम्मेलन में सभी सामाजिक संगठनों, युवाओं और समाज के लोगों से बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *