मंत्रियों के बंटवारे को लेकर चल रही बैठक, मुख्यमंत्री आज ही कर सकते हैं घोषणा

पटना। बिहार की राजनीति इस वक्त एक बार फिर हलचल में है, क्योंकि नीतीश कुमार की नई सरकार में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा अभी तक तय नहीं हो पाया है। इसी वजह से नई कैबिनेट की पहली मीटिंग भी टाल दी गई है। अंदर की खबर यह है कि एनडीए के बड़े नेता आज सीएम आवास पर बैठकर विभागों पर अंतिम फैसला करने में जुटे हुए हैं। बीजेपी की तरफ से सम्राट चौधरी खुद मंत्रियों के विभागों की लिस्ट लेकर मुख्यमंत्री निवास पहुंचे, जहाँ करीब पचास मिनट तक लंबी बातचीत चली और लिस्ट सीधे नीतीश कुमार को सौंप दी गई।

अब सबकी नजर इस बात पर टिकी है कि विभागों का बंटवारा कब होगा, क्योंकि अगर आज विभाग तय हो जाते हैं, तो मुख्यमंत्री आज ही मंत्रियों के विभागों की आधिकारिक घोषणा भी कर सकते हैं। नीतीश कुमार हाल ही में दसवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बने हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में उन्होंने शपथ ग्रहण किया था। उनके साथ कुल 26 मंत्रियों ने शपथ ली, और अब नई सरकार में उन्हें मिलाकर कुल 24 सदस्य कैबिनेट का हिस्सा हैं।

विभागों को लेकर चर्चाएँ बेहद दिलचस्प हो चुकी हैं। सूत्रों की मानें तो नीतीश कुमार एक बार फिर गृह विभाग अपने पास ही रख सकते हैं, जबकि उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी वित्त मंत्रालय संभालते रहेंगे। इस बार सबसे खास चर्चा इंटरनेशनल शूटर श्रेयसी सिंह की हो रही है, जिन्हें खेल विभाग मिलने की पूरी संभावना जताई जा रही है। वहीं जेडीयू कोटे के कई मंत्रियों को उनके पुराने विभाग ही वापस मिलने के संकेत हैं।

अब हर किसी को सिर्फ एक ही चीज़ का इंतज़ार है—आखिर विभागों की अंतिम घोषणा कब होगी। जनता की उत्सुकता हर घंटे बढ़ती जा रही है, और बिहार की नई सरकार का पूरा चेहरा इसी बंटवारे के खुलने के बाद साफ दिखाई देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *