शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक खेत में आसमान से अचानक एक बड़ा बैलून आकर गिर पड़ा। बैलून इतना विशाल था कि उसे देखते ही ग्रामीणों में दहशत फैल गई और देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। मामला नरवर तहसील के नरूआ गांव का है, जहां सुबह करीब 6 बजे खैरु रावत के खेत में यह बैलून गिरा हुआ मिला।
ग्रामीणों ने जब बैलून को पास जाकर देखा तो उस पर कई बॉक्स बंधे हुए थे। इन बॉक्सों पर एक संदेश भी लिखा हुआ था, जिसमें साफ तौर पर बताया गया था कि यह सामान रक्षा मंत्रालय से जुड़ा हुआ है और इसे नजदीकी स्टेशन पर जमा कराने के निर्देश दिए गए थे। जैसे ही यह जानकारी सामने आई, पुलिस को तुरंत सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ स्पेशल फोर्स भी मौके पर पहुंच गई और पूरे इलाके को घेरकर जांच शुरू कर दी गई। बैलून और उससे जुड़े बॉक्सों की बारीकी से जांच की जा रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि आखिर यह किस उद्देश्य से भेजा गया था और इसमें क्या सामग्री मौजूद है।
इस घटना के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं। अगर यह सामान वास्तव में रक्षा मंत्रालय से जुड़ा है, तो इसे इस तरह खुले आसमान में बैलून के जरिए क्यों भेजा जा रहा था और इसकी मंजिल कहां थी। अगर इस पार्सल में कोई अहम दस्तावेज या संवेदनशील सामग्री होती और वह किसी गलत हाथ में लग जाती, तो इसके गंभीर परिणाम हो सकते थे। फिलहाल प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां पूरे मामले की गहन जांच में जुटी हुई हैं और हर पहलू को खंगाला जा रहा है।

