मेरठ। मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड में जेल में बंद मुस्कान का व्यवहार अब पूरी तरह बदल चुका है। पहले एग्रेसिव रहने वाली मुस्कान अब शांत दिखाई देती है। जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा के मुताबिक, मुस्कान दिनभर अपनी नवजात बेटी राधा को सीने से लगाए रहती है और उसी की देखभाल में लगी रहती है। 24 नवंबर को उसने मेडिकल कॉलेज में बच्ची को जन्म दिया था। इसी बीच मुस्कान ने जेल प्रशासन से अपनी नवजात को अपने प्रेमी साहिल को दिखाने की इच्छा जताई है। साहिल भी बच्ची से मिलना चाहता है, लेकिन जेल नियमों के कारण दोनों को मिलने की अनुमति नहीं दी गई है। वहीं, सौरभ के परिवार ने नवजात का डीएनए टेस्ट कराए जाने की मांग की है और साफ कहा है कि यदि बच्ची सौरभ की होगी तभी उसे स्वीकार किया जाएगा।
अब बात करते हैं इस पूरे मामले की। यह पूरा मामला मेरठ के इंदिरा नगर का है, जहां मर्चेंट नेवी में काम कर चुके सौरभ राजपूत की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। पुलिस जांच में सामने आया कि सौरभ की पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची और वारदात को अंजाम दिया। सौरभ और मुस्कान ने 2017 में लव मैरिज की थी और 2019 में उनकी पहली बेटी का जन्म हुआ था। शादी के बाद सौरभ ने मुस्कान की खुशी के लिए मर्चेंट नेवी की नौकरी तक छोड़ दी, लेकिन इससे घर में विवाद बढ़ता गया और दोनों किराए के मकान में रहने लगे।
पुलिस ने बताया कि बेटी के जन्म के बाद मुस्कान का सौरभ के दोस्त साहिल से संबंध बनने लगे। जब सौरभ को यह बात पता चली तो विवाद इतना बढ़ा कि मामला तलाक तक पहुंच गया। हालांकि बेटी के भविष्य को देखते हुए सौरभ ने समझौता कर लिया। घर की परेशानियों और पत्नी की बेवफाई से टूटकर सौरभ 2023 में दोबारा नौकरी के लिए लंदन चला गया। 24 फरवरी को वह बेटी का छठवां जन्मदिन मनाने घर लौटा, जहां उसने मुस्कान के साथ धूमधाम से जन्मदिन सेलिब्रेट किया। लेकिन इसी खुशियों के बीच मुस्कान और साहिल ने हत्या की साजिश पूरी कर ली।
चार मार्च को दोनों ने मिलकर सौरभ की हत्या कर दी। अपने गुनाह को छुपाने के लिए शव के 15 टुकड़े किए और ड्रम में भरकर ऊपर से चिनाई कर दी। लेकिन पुलिस की जांच से उनकी चालाकी ज्यादा देर नहीं टिक सकी। सख्त पूछताछ के बाद पूरा सच सामने आ गया—प्यार, धोखे और खौफनाक हत्या की पूरी कहानी बेनकाब हो गई।

