भोपाल। मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति-जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ यानी अजाक्स की साधारण सभा से एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस बार सुर्खियों में हैं IAS अधिकारी मीनाक्षी सिंह, जिनका मंच से दिया गया बयान नई बहस को जन्म दे रहा है।
वायरल वीडियो में IAS मीनाक्षी सिंह कहती नजर आ रही हैं कि आज के समय में जातिवादी होना सबसे बड़ी मांग है और जातिगत पहचान बनाए रखना जरूरी हो गया है। उन्होंने कहा कि बच्चों को यह बताना पड़ेगा कि हमारी जाति क्या है और जातिवादी मानसिकता हमारे लिए जरूरी है।
अपने बयान में मीनाक्षी सिंह आगे कहती हैं कि सरकारी सिस्टम आज के समय में काफी कॉम्प्लिकेटेड हो चुका है और कई बार सवर्ण समाज के लोग सरनेम देखकर ही पक्षपात कर लेते हैं। इसी वजह से जातिगत पहचान को समझना और स्वीकार करना जरूरी हो जाता है।
यह वीडियो भोपाल में आयोजित अजाक्स की साधारण सभा का बताया जा रहा है। इससे पहले इसी मंच से अजाक्स के अध्यक्ष IAS संतोष वर्मा का विवादित बयान सामने आया था, जिसके बाद प्रदेशभर में बवाल मचा और उस मामले में कार्रवाई भी हुई थी।
अब IAS मीनाक्षी सिंह का यह वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर नई बहस छिड़ गई है। कई लोग इस बयान को जातिवाद को बढ़ावा देने वाला बता रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग इसे सिस्टम में मौजूद भेदभाव की सच्चाई कहकर समर्थन भी कर रहे हैं। फिलहाल यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और राजनीतिक व प्रशासनिक हलकों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

