पटना। बिहार की राजनीति एक बार फिर गर्म हो चुकी है। बयानबाज़ी तेज है, आरोप-प्रत्यारोप लगातार बढ़ रहे हैं, और इसी बीच सामने आया है दिलीप जायसवाल का बड़ा दावा, जिसने पूरे राजनीतिक माहौल को हिला कर रख दिया है। बिहार भाजपा अध्यक्ष और राज्य के मंत्री दिलीप जायसवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि पूरा INDIA गठबंधन टूटने के बिल्कुल करीब पहुंच चुका है। उनके मुताबिक, राहुल गांधी के नेतृत्व में विपक्षी दलों का मनोबल लगातार गिर रहा है और यह गठबंधन अब सिर्फ नाम का रह गया है।
जायसवाल ने यह भी आरोप लगाया कि गठबंधन की कई पार्टियां इससे बाहर निकलने का रास्ता तलाश रही हैं। उनका दावा है कि INDIA गठबंधन की एक बड़ी सहयोगी पार्टी ने NDA में शामिल होने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। हालांकि उन्होंने पार्टी का नाम नहीं बताया, लेकिन उनके इस बयान ने राजनीतिक गलियारों में नई अटकलों को हवा दे दी है।
यह बयान ऐसे समय में आया है जब बिहार में नए मंत्रिमंडल और विभागों के बंटवारे के बाद सियासी समीकरण तेजी से बदल रहे हैं। भाजपा नेताओं की आक्रामक बयानबाज़ी साफ इशारा कर रही है कि आने वाले महीनों में बिहार की राजनीति और भी दिलचस्प होने वाली है। INDIA गठबंधन में सच में दरार है या यह सिर्फ राजनीतिक बयानबाज़ी—यह तो आने वाला समय ही बताएगा, लेकिन फिलहाल राजनीति का तापमान तेज़ी से बढ़ चुका है।

