सोशल मीडिया की लड़ाई हुई खतरनाक, इंदौर के इन्फ्लुएंसर वीर शर्मा को जान से मारने की धमकी, दुबई विवाद के बाद MIG थाने पहुंचा मामला

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसरों के बीच चल रही जुबानी जंग अब खतरनाक मोड़ पर पहुंच गई है, जहां सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर वीर शर्मा को जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। आरोप है कि वीर शर्मा को यह धमकी इसलिए दी गई क्योंकि उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर धर्मेंद्र बिलोठिया के खिलाफ सार्वजनिक बयान और टिप्पणी की थी।

वीर शर्मा के मुताबिक उनके मोबाइल पर एक कॉल आया, जिसमें कॉल करने वाले युवक ने धमकी देते हुए कहा कि अगर आगे धर्मेंद्र बिलोठिया के पक्ष या विरोध में कुछ भी कहा तो उन्हें मारकर चंबल नदी में फेंक दिया जाएगा। इस गंभीर धमकी के बाद वीर शर्मा ने इंदौर के एमआईजी थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई और पूरे मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है।

वीर शर्मा का कहना है कि मामला सिर्फ एक फोन कॉल तक सीमित नहीं है, बल्कि उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी लगातार धमकियां मिल रही हैं। रामबाबू गडरिया नाम की आईडी से जान से मारने की धमकी भरे मैसेज भेजे जा रहे हैं, जिससे उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता और सवाल दोनों खड़े हो गए हैं।

बताया जा रहा है कि इस विवाद की जड़ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर धर्मेंद्र बिलोठिया से जुड़ी है, जिनके कुछ वीडियो को लेकर वीर शर्मा ने खुलकर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। आरोप है कि धर्मेंद्र बिलोठिया ने दुबई जाकर भारत की छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की थी, इसी मुद्दे पर वीर शर्मा ने टिप्पणी की थी।

वीर शर्मा का आरोप है कि इसी टिप्पणी के बाद से उन्हें लगातार जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं और अब यह मामला सोशल मीडिया से निकलकर सीधे कानून-व्यवस्था से जुड़ गया है। फिलहाल एमआईजी थाना पुलिस ने आवेदन के आधार पर जांच शुरू कर दी है। अब सवाल यह है कि क्या सोशल मीडिया की लड़ाई आगे भी इसी तरह जानलेवा धमकियों में बदलती जाएगी या फिर पुलिस की कार्रवाई इस तरह के मामलों में एक सख्त संदेश देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *