उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ प्यार में हार और हालातों से टूटे एक प्रेमी युगल ने ज़िंदगी का अंत चुन लिया। गांव के बाहर एक पेड़ पर दोनों के शव एक साथ लटके मिले तो पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि शिवानी की शादी किसी और से तय कर दी गई थी, और यही वो पल था जिसने उनकी प्रेम कहानी को दर्दनाक मोड़ दे दिया। जब जिंदगी ने साथ नहीं दिया, तो मौत में भी एक-दूसरे का साथ निभाने की कसमें इन दोनों ने पूरी कर दीं।
जमालुद्दीनपुर गांव के अंशु, जिसकी उम्र सिर्फ 21 साल थी, और 18 वर्षीय शिवानी एक-दूसरे से प्यार करते थे। अंशु स्नातक की पढ़ाई कर रहा था और ऑनलाइन कोचिंग भी लेता था। वहीं शिवानी के पिता मेहनत-मजदूरी करके परिवार चलाते थे। दोनों परिवारों की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं थी। शिवानी की शादी किसी और से तय होना उनके रिश्ते पर सबसे बड़ा आघात था। टूट चुके इन दोनों ने आखिरकार दुपट्टे से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है, परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और दोनों पक्षों से पूछताछ भी की जा रही है।

