सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले से एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें खेत के बीच खड़ी महिलाएं अचानक मर्दों के सामने कपड़े उतारने लगती हैं। यह नज़ारा देखकर सामने मौजूद युवक घबराकर उल्टे पांव पीछे हट जाते हैं और दूर भागने को मजबूर हो जाते हैं।
यह पूरा मामला मोतीनगर थाना क्षेत्र के बिहारीपुरा गांव का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले जमीन को लेकर दो परिवारों के बीच विवाद हुआ था, जिसमें दोनों पक्षों के लोगों को चोटें भी आई थीं। उसी विवाद के बाद जब एक बार फिर खेत में दोनों पक्ष आमने-सामने आए, तो एक परिवार की महिलाएं अचानक विरोध जताने के लिए अर्धनग्न होने लगीं और दूसरे पक्ष के लोगों को खेत से खदेड़ने की कोशिश की।
महिलाओं की इस हरकत को देखकर युवक भी शर्मिंदा होकर पीछे हट गए। इसी दौरान उन्होंने पूरा मामला अपने कैमरे में कैद कर लिया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है। वीडियो में महिलाएं आपत्तिजनक हरकतों के साथ गाली-गलौज भी करती दिखाई देती हैं, इसलिए यह दृश्य दिखाया नहीं जा सकता।

