पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर ग्वालियर में अभ्युदय एमपी ग्रोथ समिट 2025, गृहमंत्री अमित शाह होंगे शामिल

ग्वालियर। भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री और ग्वालियर के लाडले सपूत अटल बिहारी वाजपेयी की 25 दिसंबर को 101वीं जयंती मनाई जाएगी। इस खास अवसर पर ग्वालियर में अभ्युदय एमपी ग्रोथ समिट 2025 का भव्य आयोजन किया जा रहा है, जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव समेत राज्य सरकार के कई मंत्री भी मौजूद रहेंगे।

दरअसल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व वाली मध्यप्रदेश सरकार के दो वर्ष पूरे हो चुके हैं और उसी के साथ अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती का यह ऐतिहासिक संयोग बन रहा है। ऐसे में ग्वालियर के मेला मैदान में आयोजित होने वाली अभ्युदय एमपी ग्रोथ समिट 2025 के जरिए बीते दो वर्षों में प्रदेश में इंडस्ट्री और अन्य सेक्टरों में हुई प्रगति को प्रदर्शित किया जाएगा। इस समिट के माध्यम से ग्वालियर अंचल में मैन्यूफैक्चरिंग, टूरिज्म, फूड प्रोसेसिंग, ग्रीन एनर्जी, लॉजिस्टिक पार्क, वेयरहाउसिंग, टेक्सटाइल और आईटी सेक्टर में बड़े निवेश की संभावनाएं जताई जा रही हैं।

एमपी ग्रोथ समिट 2025 की तैयारियों को लेकर ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान ने संबंधित विभागों और अधिकारियों के साथ बैठक कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की है। प्रशासन का कहना है कि इस अवसर पर पात्र लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा। वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आगमन को देखते हुए पुलिस और प्रशासन सुरक्षा व्यवस्थाओं में जुटा हुआ है। संभावना है कि अमित शाह शिंदे की छावनी स्थित अटल बिहारी वाजपेयी के पैतृक निवास पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धा सुमन भी अर्पित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *