बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल से 6 साल की मासूम बच्ची के अपहरण के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बैतूल पुलिस ने महाराष्ट्र पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद की गई है। बच्ची रविवार शाम से लापता थी, जिसे मंगलवार शाम महाराष्ट्र से सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया और परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। फिलहाल बच्ची पूरी तरह सुरक्षित है और पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है।
पुलिस के मुताबिक 7 दिसंबर 2025 को परिजनों ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि बच्ची घर के सामने खेल रही थी, तभी गांव का ही एक आदतन अपराधी उसे बाइक पर बैठाकर ले गया। तलाश के दौरान बच्ची का कोई सुराग नहीं मिला, जिसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने विशेष टीमें गठित कीं।
जांच के दौरान शक अमरावती जिले के जामगांव खड़का निवासी अनिल कुशराम पर गया, जो हाल ही में जेल से पैरोल पर रिहा हुआ था। आरोपी के खिलाफ पहले से हत्या, दुष्कर्म, अपहरण और चोरी जैसे कई गंभीर मामले दर्ज हैं। आरोपी के महाराष्ट्र की ओर भागने की आशंका को देखते हुए वहां की पुलिस को सूचना दी गई और संयुक्त सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया।
तकनीकी टीमों की मदद से मोबाइल लोकेशन ट्रेस की गई और लगातार दबिश के बाद आरोपी की मौजूदगी महाराष्ट्र के मोर्शी क्षेत्र के ट्यूशा गांव में पाई गई। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्ची को सुरक्षित दस्तयाब किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने अभियान की निगरानी करते हुए टीम को दिशा-निर्देश दिए। पुलिस अब मामले की हर कड़ी को जोड़ते हुए आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है।

