23 साल लिव-इन में रहने के बाद आखिरकार शादी के बंधन में बंधे अश्लेषा सावंत और संदीप बसवाना

टेलीविजन की दुनिया से एक बेहद खूबसूरत खबर सामने आई है। ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ और ‘अनुपमा’ जैसे बड़े सीरियल्स में अपनी एक्टिंग का दम दिखाने वाली एक्ट्रेस अश्लेषा सावंत ने अपनी जिंदगी का नया अध्याय शुरू कर दिया है। 23 साल लंबे लिव-इन रिलेशनशिप में रहने के बाद एक्ट्रेस ने आखिरकार एक्टर संदीप बसवाना के साथ शादी कर ली है। दोनों की प्रेम कहानी उसी शो में शुरू हुई थी, और तब से ये कपल बिना किसी दिखावे, चुपचाप साथ रह रहा था।

अश्लेषा ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए दुनिया को अपनी नई पहचान—मिसेज संदीप बसवाना—से रूबरू करवाया है। सामने आई फोटोज में दोनों एक-दूसरे के प्यार में खोए हुए नजर आते हैं। उनकी शादी 16 नवंबर 2025 को वृंदावन के पवित्र चंद्रोदय मंदिर में बेहद निजी तरीके से हुई। सिर्फ परिवार और कुछ करीबी लोग इस खास पल के साक्षी बने।

शादी की तस्वीरों में अश्लेषा पिंक साड़ी, मिनिमल ज्वेलरी और सटल मेकअप में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। वहीं संदीप आइवरी कलर की शेरवानी में सादगी और शानो-शौकत का परफेक्ट मेल लग रहे हैं। अश्लेषा ने कैप्शन में लिखा—“और बस ऐसे ही हमने मिस्टर और मिसेज के रूप में एक नए चैप्टर में कदम रखा… परंपरा ने हमारे दिलों में अपनी जगह बना ली है। हम हर आशीर्वाद के लिए आभारी हैं। बस इतना कहना चाहती हूं… जस्ट मैरिड।”

संदीप ने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि इतने सालों तक साथ रहने के बावजूद लोगों के एक ही सवाल से वो थक चुके थे—“शादी कब कर रहे हो?” उनका कहना था कि उनके लिए और अश्लेषा के लिए रिश्ता हमेशा से शादी जैसा ही था… बस अब उन्होंने इसे आधिकारिक रूप दे दिया।

23 साल की मजबूत बॉन्डिंग, अनगिनत यादें, और अब शादी—इन दोनों की कहानी सच में प्यार, भरोसे और समझ की मिसाल बन गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *