टीवी की दुनिया में नाम कमाने के बाद अब बड़े पर्दे पर चमकेंगी ईशा मालवीय, पंजाबी फिल्म से करेंगी फिल्मी डेब्यू

सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 17 से जबरदस्त पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस ईशा मालवीय इन दिनों लाफ्टर शेफ्स में नजर आ रही हैं और अब उनके फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। टीवी पर छाने के बाद ईशा जल्द ही बड़े पर्दे पर अपना जलवा बिखेरने जा रही हैं। एक्टर गुरनाम भुल्लर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर पंजाबी फिल्म में ईशा मालवीय की एंट्री पर मुहर लगा दी है।

ईशा मालवीय और गुरनाम भुल्लर की इस फिल्म का नाम ‘इश्कां दे लेखे’ है, जो एक रोमांटिक लव स्टोरी होगी। गुरनाम भुल्लर ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया कि यह फिल्म 6 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन मनवीर बराड़ ने किया है और इसकी कहानी जस्सी लोहका ने लिखी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म में ईशा मालवीय और गुरनाम भुल्लर को जसनीत और समर के किरदार में देखा जाएगा।

मध्य प्रदेश के होशंगाबाद की रहने वाली ईशा मालवीय ने बेहद कम उम्र में अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्हें बचपन से ही डांस का शौक रहा है और उन्होंने महज तीन साल की उम्र में डांस सीखना शुरू कर दिया था। स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद ईशा इंजीनियरिंग करने की योजना बना रही थीं, लेकिन किस्मत ने उन्हें ग्लैमर की दुनिया में पहुंचा दिया।

ईशा के करियर का टर्निंग पॉइंट तब आया जब ड्रीमियाटा प्रोडक्शन हाउस ने उन्हें टीवी शो ‘उड़ारियां’ में जैस्मिन का किरदार ऑफर किया। इस शो से उन्हें पहचान मिली, लेकिन असली पॉपुलैरिटी उन्हें बिग बॉस 17 से हासिल हुई। अब टीवी के बाद ईशा मालवीय बड़े पर्दे पर कदम रखने जा रही हैं और फैंस उन्हें उनकी पहली फिल्म में देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *