शपथ ग्रहण के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के लोगों का हृदय से जताया आभार, साथ ही किया बड़ा ऐलान

गुरुवार, 20 नवंबर… पटना का ऐतिहासिक गांधी मैदान और बिहार की राजनीति का एक और ऐतिहासिक पल। नीतीश कुमार ने दसवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर एक नया अध्याय शुरू किया। इस भव्य समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और देश-भर से आए कई प्रमुख नेता मौजूद रहे। वहीं भाजपा के सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली।

शपथ लेने के तुरंत बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रतिक्रिया भी सामने आई, जिसमें उन्होंने बिहार के लोगों के प्रति हृदय से आभार प्रकट किया। उन्होंने एक्स पर शपथ ग्रहण समारोह की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा— “आज बिहार की नवनिर्वाचित सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इस विशेष अवसर पर बिहार के लोगों को मेरा नमन, हृदय से आभार और धन्यवाद।”

नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी और समारोह में शामिल सभी गणमान्य अतिथियों का भी धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार केंद्र के सहयोग से बिहार के सर्वांगीण विकास के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम करेगी। उनका कहना था कि जनता के आशीर्वाद से बिहार को देश के सबसे अधिक विकसित राज्यों की श्रेणी में ले जाना ही उनकी सरकार का लक्ष्य रहेगा।

इस नई एनडीए सरकार में कुल 26 मंत्रियों ने शपथ ली, जिनमें 14 भाजपा के और 8 जदयू के मंत्री शामिल हैं। यह मंत्रिपरिषद सामाजिक और क्षेत्रीय संतुलन को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है, जिसमें एक मुस्लिम मंत्री, तीन महिला मंत्री और तीन नए विधायकों को भी जगह दी गई है।

बिहार में नई सरकार के गठन के साथ ही उम्मीदों का एक नया दौर शुरू हो गया है, और अब सबकी नजरें इस बात पर टिकी होंगी कि यह नया अध्याय बिहार के विकास को किस दिशा में ले जाता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *