भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस के बाद अब कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई में भी नियुक्तियों को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। भोपाल जिले में सेज विश्वविद्यालय की एनएसयूआई कार्यकारिणी को जिला अध्यक्ष ने रद्द कर दिया है और इसे तथाकथित बताते हुए संगठन के खिलाफ बताया है।
भोपाल जिला अध्यक्ष अक्षय तोमर ने साफ कहा है कि सेज कॉलेज में जारी की गई एनएसयूआई कार्यकारिणी बिना किसी पूर्व सूचना और अनुमति के घोषित की गई थी। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह अनाधिकृत, असंवैधानिक और संगठनात्मक मर्यादाओं के विपरीत है।
अक्षय तोमर ने आदेश जारी कर बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें जानकारी मिली कि भोपाल के सेज विश्वविद्यालय में एनएसयूआई की कार्यकारिणी घोषित कर दी गई है, जबकि इसके गठन या जारी किए जाने के लिए उनसे कोई सहमति, अनुमति या अनुमोदन नहीं लिया गया था।
उन्होंने स्पष्ट किया कि संगठन के संविधान के अनुसार बिना जिला अध्यक्ष की अनुमति कोई भी कार्यकारिणी वैध नहीं मानी जा सकती। संगठनात्मक अनुशासन और पारदर्शिता को ध्यान में रखते हुए सेज विश्वविद्यालय की जारी की गई तथाकथित एनएसयूआई कार्यकारिणी को तत्काल प्रभाव से निरस्त घोषित किया जाता है।


