मध्यप्रदेश के खंडवा में पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सेवा एक बार फिर किसी की जिंदगी बचाने का बड़ा जरिया बन गई। शाहपुर की 73 साल की ताराबाई, जिन्हें रीढ़ की हड्डी में गंभीर समस्या थी और जिनके दोनों पैर काम करना बंद कर चुके थे, उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था। लेकिन हालत गंभीर होने पर उन्हें तुरंत बेहतर इलाज की जरूरत थी।
सुबह ठीक 9:30 बजे ताराबाई को खंडवा की नागचुन हवाई पट्टी से एयर एम्बुलेंस के जरिए इंदौर एयरलिफ्ट किया गया। यह जिला अस्पताल खंडवा से पहली बार है, जब किसी मरीज को एयर एम्बुलेंस से इंदौर रेफर किया गया हो। ताराबाई को फिमेल मेडिकल वार्ड में भर्ती किया गया था और उनकी हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने तुरंत एयरलिफ्ट का फैसला लिया।
पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सेवा इमरजेंसी में कितनी जरूरी है, इसका ये एक और बड़ा उदाहरण है, जिसने वक्त पर पहुंचकर एक मरीज को नई उम्मीद दी है।

