अक्षय खन्ना इन दिनों अपनी फिल्म धुरंधर में दमदार किरदार और ग्रैंड एंट्री को लेकर जबरदस्त चर्चा में हैं। फिल्म में उनकी एंट्री के साथ बजने वाला अरबी रैप ट्रैक Fa9la सोशल मीडिया पर हर तरफ धमाल मचा रहा है। तेज़ बीट, भारी बेसलाइन और अनोखी अरबी वाइब ने इस गाने को इतना कैची बना दिया है कि लोग बार-बार इसे सुन रहे हैं और शेयर कर रहे हैं।
दिलचस्प बात यह है कि दर्शकों को इस गाने के बोल समझ नहीं आते, लेकिन फिर भी गाने की एनर्जी लोगों को झूमने पर मजबूर कर देती है। बिना एक भी हिंदी लाइन के यह ट्रैक अक्षय खन्ना के किरदार को एक लार्जर–दैन–लाइफ इमेज देता है, और लोग इसे उनका मेगा कमबैक मोमेंट तक कह रहे हैं।
फिल्म में बजने वाला यह गाना बहरीन के मशहूर रैपर फ्लिपेराची और डैफी ने गाया है, जो बहरीनी अरबी बोली में है—जो बॉलीवुड के लिए काफी नया और फ्रेशनिंग फील देता है। ‘Fa9la’ शब्द का मतलब होता है—मस्ती, धमाल और पार्टी का समय। यही वजह है कि इस गाने की वाइब लोगों को एनिमल फिल्म के बॉबी देओल वाले ‘जमाल कुडू’ की याद दिला रही है।
जहाँ तक फ्लिपेराची की बात है, उनका असली नाम हुसाम असीम है और उन्हें मिडिल ईस्ट के हिप-हॉप सीन का बड़ा नाम माना जाता है। उनकी खासियत है—खलीजी रिद्म को मॉडर्न रैप के साथ मिक्स कर एक दमदार साउंडक्राफ्ट तैयार करना। फिल्म में जैसे ही अक्षय खन्ना की एंट्री के दौरान यह ट्रैक बजता है, दर्शक तुरंत उनके किरदार की ताकत और रुतबे को महसूस कर लेते हैं।

