Ameesha Patel ने की Akshaye Khanna की तारीफ, पोस्ट शेयर कर कहा – मुझे तुम पर गर्व है

बॉलीवुड एक्टर अक्षय खन्ना इन दिनों फिल्म ‘धुरंधर’ में अपनी दमदार एंट्री और अरबी सॉन्ग Fa9la को लेकर जबरदस्त चर्चा में हैं। फिल्म में उनके किरदार और ग्रैंड प्रेजेंस को दर्शकों के साथ-साथ इंडस्ट्री से भी खूब सराहना मिल रही है। इसी बीच साल 2002 की फिल्म ‘हमराज’ में उनके साथ काम कर चुकी अमीषा पटेल ने भी अक्षय खन्ना की खुलकर तारीफ की है।

अमीषा पटेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि अक्षय खन्ना ने पीआर से नहीं बल्कि अपनी परफॉर्मेंस से लोगों को चौंका दिया है। उन्होंने कहा कि अगर सोशल मीडिया पर ट्रेंड करना हो या फिल्म को हिट कराना हो, तो अक्षय खन्ना का नाम ही काफी है। अमीषा ने यह भी लिखा कि अक्षय ने अपने अभिनय से उन सभी की आंखें खोल दी हैं, जो सालों से उन्हें नजरअंदाज कर रहे थे, और अंत में उन्होंने कहा कि उन्हें अक्षय पर गर्व है क्योंकि उन्होंने अभिनय से सबको तमाचा मारा है, न कि पीआर से।

साल 2025 अक्षय खन्ना के लिए बेहद खास साबित हो रहा है। इसी साल की शुरुआत में वे विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ में औरंगजेब के किरदार में नजर आए थे, जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई और उनके अभिनय की जमकर तारीफ हुई। अब फिल्म ‘धुरंधर’ में एक बार फिर उन्होंने अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया है।

आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘धुरंधर’ में अक्षय खन्ना के साथ रणवीर सिंह, आर माधवन, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन और संजय दत्त जैसे दमदार कलाकार भी नजर आ रहे हैं, जिससे फिल्म को लेकर दर्शकों का उत्साह और भी बढ़ गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *