टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस माही विज और जय भानुशाली की जोड़ी हमेशा से फैंस की फेवरेट रही है। लेकिन हाल ही में दोनों के तलाक की खबरों ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी थी। अब इन सब अफवाहों के बीच माही विज ने खुद सामने आकर सभी चर्चाओं पर विराम लगा दिया है और साथ ही फैंस को एक बड़ी खुशखबरी भी दी है।
माही विज ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक व्लॉग शेयर करते हुए बताया कि वो पूरे 9 साल बाद टीवी पर वापसी करने जा रही हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि वो जल्द ही कलर्स के नए शो ‘सहर होने को है’ में नजर आने वाली हैं। उन्होंने खुलासा किया कि शो में वो एक टीनएजर बेटी की मां का किरदार निभा रही हैं। अपने व्लॉग में उन्होंने सेट से कुछ झलकियां भी दिखाई और बताया कि वो लखनऊ में शूटिंग कर रही हैं, जहां बैकलॉग और पैचवर्क का काम चल रहा है।
माही विज ने कहा कि बच्चों को छोड़कर शूट पर आना उनके लिए थोड़ा मुश्किल है, लेकिन एक्टिंग के प्रति उनका प्यार उन्हें दोबारा इस इंडस्ट्री में खींच लाया। उन्होंने बताया कि इंस्टाग्राम से वो अच्छी कमाई कर रही थीं, लेकिन कैमरे के सामने आने का जो जुनून है, वो किसी चीज़ से नहीं मिट सकता।
वहीं तलाक की खबरों पर माही विज ने साफ कहा कि उनकी और जय भानुशाली की शादी बिल्कुल ठीक चल रही है। उन्होंने बताया कि जय हाल ही में जापान ट्रिप से उनके लिए क्रिश्चियन डियोर की महंगी लिपस्टिक लेकर आए हैं। इस बात से उन्होंने ये भी इशारा दिया कि उनके रिश्ते में सब कुछ ठीक है और फैंस को किसी भी झूठी अफवाह पर यकीन नहीं करना चाहिए।
तो हां, तलाक नहीं… बल्कि एक खूबसूरत कमबैक की कहानी है ये — जहां माही विज 9 साल बाद फिर से अपने एक्टिंग के नए सफर की शुरुआत कर रही हैं।

