बिहार चुनाव के बीच कांग्रेस संगठन में बड़ा फेरबदल — मनीष शर्मा बने भारतीय युवा कांग्रेस के नए प्रभारी, कृष्णा अल्लावरु से छिनी जिम्मेदारी

Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे सभी राजनीतिक दल अपने संगठन को मजबूत करने में जुट गए हैं। इसी बीच कांग्रेस पार्टी ने बड़ा संगठनात्मक बदलाव करते हुए भारतीय युवा कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरु को इस पद से हटा दिया है और उनकी जगह मनीष शर्मा को नई जिम्मेदारी सौंपी है।

कांग्रेस ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर एक पोस्ट जारी कर इस बदलाव की आधिकारिक जानकारी दी। पार्टी ने अपने पोस्ट में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा जारी वह पत्र भी साझा किया, जिसमें मनीष शर्मा की नियुक्ति को मंजूरी दी गई है।

इस बदलाव को बिहार चुनावी माहौल से जोड़कर देखा जा रहा है। दरअसल, कृष्णा अल्लावरु अब तक बिहार कांग्रेस के प्रभारी के रूप में भी काम कर रहे थे और दोहरी जिम्मेदारी संभाल रहे थे। अब उन्हें यूथ कांग्रेस से मुक्त कर केवल बिहार चुनाव पर पूरा ध्यान देने का निर्देश दिया गया है। पार्टी का मानना है कि इस कदम से चुनाव के दौरान संगठनात्मक तालमेल और कामकाज दोनों में तेजी आएगी।

हाल ही में महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर मतभेद की खबरें भी सामने आई थीं। इस स्थिति को संभालने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने बुधवार को लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव से मुलाकात की थी, जिसमें कृष्णा अल्लावरु भी शामिल थे।

अब कांग्रेस ने यह कदम उठाकर संकेत दे दिया है कि वह बिहार चुनाव में पूरी तैयारी और नई ऊर्जा के साथ उतरना चाहती है। पार्टी को उम्मीद है कि मनीष शर्मा के नेतृत्व में भारतीय युवा कांग्रेस फील्ड में और भी सक्रिय भूमिका निभाएगी और संगठन को मजबूती प्रदान करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *