बिहार चुनावी माहौल के बीच इस बार सिर्फ राजनीति ही नहीं, मनोरंजन की सियासत भी चरम पर है। जहां एक तरफ पूरे राज्य में चुनावी गहमागहमी है, वहीं दूसरी तरफ ओटीटी पर धमाका मचाने के लिए ‘महारानी 4’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।
इस बार कहानी बिहार की सीमाओं से निकलकर दिल्ली की सत्ता के गलियारों तक पहुँच गई है। हूमा कुरैशी एक बार फिर अपने दमदार अंदाज में “रानी भारती” बनकर लौटी हैं, लेकिन इस बार वो सिर्फ बिहार की महारानी नहीं — बल्कि देश की राजनीति को हिला देने वाली ताकत बनने जा रही हैं।
ट्रेलर में रानी भारती का एक डायलॉग हर किसी के दिल में उतर गया —
“अगर आपने हमारे दुश्मन से हाथ मिलाया… तो सिंहासन खींच लेंगे आपका।”
ये एक लाइन ही बता देती है कि इस बार दांव बड़ा है और रानी पहले से कहीं ज़्यादा खतरनाक मूड में हैं।
सोनी लिव ने ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा —
“शेरनी अपने घर की रक्षा के लिए लौटी! रानी अपनी अब तक की सबसे बड़ी लड़ाई के लिए तैयार।
‘महारानी 4’ स्ट्रीम होगी 7 नवंबर से सिर्फ सोनी लिव पर।”
निर्देशक सुभाष कपूर ने इस बार भी सीरीज में राजनीति, व्यंग्य और सत्ता की चालों को बेहतरीन ढंग से बुना है। कहानी में हर डायलॉग एक तीर की तरह दिल में उतरता है।
हुमा कुरैशी के साथ इस सीजन में अमित सियाल, कनी कुसरुती, विपिन शर्मा, विनीत कुमार और प्रमोद पाठक जैसे दमदार कलाकार दिखाई देंगे। खासतौर पर अमित सियाल का किरदार रानी के राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी के रूप में इस सीजन की रीढ़ साबित हो रहा है।
जहां एक तरफ बिहार की असली राजनीति में कुर्सी की जंग शुरू हो चुकी है,
वहीं स्क्रीन पर “रानी भारती” फिर से बता रही हैं —
सत्ता की लड़ाई सिर्फ मैदान में नहीं, दिलों में भी लड़ी जाती है।

