तेजप्रताप यादव को मिली Y Plus सुरक्षा — 24 घंटे रहेंगे 11 कमांडो तैनात, चुनावी माहौल में बढ़ाई गई सुरक्षा

पटना। बिहार की सियासत के गर्म दौर में लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल के प्रमुख तेजप्रताप यादव को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। गृह मंत्रालय ने उन्हें ‘वाई प्लस’ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान कर दी है। अब उनकी सुरक्षा में सीआरपीएफ के 11 कमांडो दिन-रात तैनात रहेंगे।

सूत्रों के मुताबिक यह फैसला उस रिपोर्ट के बाद लिया गया, जिसमें सुरक्षा एजेंसियों ने तेजप्रताप को संभावित खतरे की आशंका जताई थी। रिपोर्ट में कहा गया था कि चुनावी माहौल और नई पार्टी के गठन के बाद तेजप्रताप की सुरक्षा पर खतरा बढ़ गया है। इसी के चलते केंद्र ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें वाई प्लस कैटेगरी में शामिल किया।

राजद से अलग होकर तेजप्रताप ने हाल ही में ‘जनशक्ति जनता दल’ नाम की नई पार्टी बनाई है और इस बार वे महुआ विधानसभा सीट से ‘ब्लैक बोर्ड’ के चुनाव चिन्ह पर मैदान में हैं। नई पार्टी की घोषणा के बाद से ही वे लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं और अब यह सुरक्षा कवच उनकी राजनीतिक यात्रा को और चर्चा में ले आया है।

वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा बेहद सख्त होती है। इसके तहत 11 कमांडो की तैनाती होती है — जिनमें 5 जवान तेजप्रताप के घर और कार्यालय पर रहेंगे, जबकि 6 जवान उनके साथ हर वक्त मौजूद रहेंगे। ये कमांडो तीन शिफ्टों में ड्यूटी करते हैं ताकि उनकी सुरक्षा 24 घंटे सुनिश्चित रहे। अब हर यात्रा, सभा और रैली के दौरान तेजप्रताप यादव सीआरपीएफ के सुरक्षा घेरे में नजर आएंगे।

कुछ दिन पहले ही तेजप्रताप यादव ने कहा था कि बिहार का माहौल अनिश्चित है और किसी भी वक्त कुछ भी हो सकता है। उन्होंने केंद्र से अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि लालू यादव से अलग होकर अब तेजप्रताप स्वतंत्र नेतृत्व की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं और केंद्र से मिली यह सुरक्षा न सिर्फ व्यक्तिगत सुरक्षा का मामला है, बल्कि एक बड़ा राजनीतिक संकेत भी है।

महुआ सीट से चुनाव लड़ते हुए तेजप्रताप खुद को “युवाओं की आवाज” और “जनता का नायक” बताकर जनता के बीच नई पहचान बना रहे हैं। उनका कहना है कि “जनशक्ति जनता दल सत्ता नहीं, सेवा की राजनीति करेगी।” अब वाई प्लस सुरक्षा मिलने के बाद उनके चुनावी अभियान को और रफ्तार मिलने की संभावना है।

गृह मंत्रालय के आदेश के बाद पटना जिला प्रशासन और बिहार पुलिस को सीआरपीएफ के साथ मिलकर तेजप्रताप की सुरक्षा व्यवस्था संभालने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही तेजप्रताप यादव अब उन चुनिंदा नेताओं की सूची में शामिल हो गए हैं जिन्हें केंद्र सरकार की ओर से वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *