कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर इस बार एक बेहद खास और इमोशनल पल देखने को मिला। अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर शो में पहुंचे जावेद अख्तर और फरहान अख्तर… और इसी दौरान हुआ एक बड़ा खुलासा। शो में तीनों को एक साथ देखकर मानो पुराने रिश्तों की यादें ताज़ा हो गईं। हंसी-मज़ाक और बातचीत के बीच अचानक अमिताभ बच्चन ने फरहान अख्तर से उनकी आने वाली फिल्म “120 बहादुर” के बारे में पूछ लिया।
फरहान ने बताया कि यह फिल्म भारत-चीन युद्ध के दौरान रिजांग ला की उस ऐतिहासिक लड़ाई पर आधारित है, जिसमें हमारे बहादुर सैनिकों ने 3,000 से ज़्यादा चीनी सैनिकों के खिलाफ डटकर मुकाबला किया था। इस दौरान उन्होंने अमिताभ बच्चन से एक दिल को छू लेने वाली रिक्वेस्ट की — उन्होंने कहा कि फिल्म की शुरुआत एक नैरेटर की आवाज़ से होती है, जो रिजांग ला की घटना को दर्शकों के सामने लाती है… और अगर उस नैरेशन को बिग बी अपनी आवाज़ दें, तो यह उनके लिए बहुत बड़ा सम्मान होगा।
फरहान की इस बात पर अमिताभ बच्चन ने मुस्कुराते हुए तुरंत हामी भर दी। यही वह पल था जिसने पूरे स्टूडियो को भावुक कर दिया और दर्शकों के दिलों में फिल्म के लिए एक खास जगह बना दी।
शो का यह प्रोमो सोशल मीडिया पर छा गया है। लोग अमिताभ बच्चन और अख्तर परिवार की इस ऑन-स्क्रीन मुलाकात की जमकर तारीफ कर रहे हैं। हर तरफ बस इसी खास एपिसोड और फिल्म की चर्चा है।
“120 बहादुर” को रजनीश ‘रैज़ी’ घई ने डायरेक्ट किया है, जबकि इसे रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर और अमित चंद्रा ने प्रोड्यूस किया है। एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी यह फिल्म 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
अमिताभ बच्चन की आवाज़ और रिजांग ला की बहादुरी की कहानी का यह मेल… यकीनन सिनेमा के इतिहास में एक सुनहरा अध्याय जोड़ने वाला है।
