नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम से एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसने सभी को हिला कर रख दिया। 11 साल के एक छात्र ने अपहरणकर्ताओं के चंगुल से बचने के लिए अपनी जान दांव पर लगा दी और चलती हुई ट्रेन से छलांग लगा दी। गिरते ही उसके सिर में गंभीर चोट आई, लेकिन तुरंत इलाज मिलने के बाद उसे घर भेज दिया गया और उसकी जान बच गई।
यह पूरा मामला तब शुरू हुआ जब आदिवासी ब्लॉक केसला का यह बच्चा स्कूल जाने के लिए निकला था। तभी दो युवक उसे रास्ते से उठा ले गए। आरोपी उसे मोटरसाइकिल पर बैठाकर सीधे इटारसी रेलवे स्टेशन पहुंचे और वहां से ट्रेन में बैठाकर कहीं दूर ले जाने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन जैसे ही बच्चे को मौका मिला, उसने हिम्मत दिखाते हुए चलती ट्रेन से कूदकर अपनी जान बचाई।
जीआरपी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, बच्चे को अस्पताल ले जाया गया और इलाज करवाकर उसके परिवार को सौंप दिया गया। जीआरपी टीआई संजय चौकसे के अनुसार बच्चा अपने बयान में बता चुका है कि दो युवक उसे स्कूल जाते समय बहला-फुसलाकर ले गए थे और ट्रेन में बैठाकर कहीं ले जाने वाले थे। वक्त रहते साहस दिखाकर बच्चे ने खुद को बचा लिया। अब इस पूरे मामले की आगे की जांच केसला पुलिस करेगी।

