आईफोन की ज़िद बनी मौत की वजह: 11वीं की छात्रा ने मोबाइल न मिलने पर खा लिया ज़हर, इलाज के दौरान गई जान, पूरा मामला जानकर दहल उठेंगे

जालौन. एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा ने आईफोन न मिलने से नाराज होकर जहर खा लिया। इलाज के दौरान छात्रा की मौत हो गई, जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, शव का पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुटी है।

डकोर कोतवाली क्षेत्र के कुसमिलिया गांव की घटना

यह पूरा मामला डकोर कोतवाली क्षेत्र के कुसमिलिया गांव का है। यहां रहने वाले किसान और ऑटो चालक तुलसीराम राजपूत की 17 वर्षीय बेटी माया ने चूहे मारने की दवा खाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के मुताबिक माया का पुराना मोबाइल फोन टूट गया था और वह किसी का सेकेंड हैंड आईफोन देखकर आई थी, जिसके बाद उसी फोन को दिलाने की जिद पर अड़ गई थी।

आर्थिक तंगी बनी वजह

परिजनों ने बताया कि परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण पिता ने फसल बिकने के बाद फोन दिलाने की बात कही थी। इसके बावजूद माया लगातार दबाव बना रही थी और उसने पिता को चेतावनी तक दे दी थी कि अगर दो दिनों के भीतर फोन नहीं मिला तो अंजाम बुरा होगा।

घर में अकेली होने पर उठाया खौफनाक कदम

घटना वाले दिन पिता ऑटो चलाने चले गए थे और मां खेत में काम कर रही थी। इसी दौरान गुस्से और नाराजगी में माया ने चूहे मारने की दवा खा ली। कुछ देर बाद जब उसका भाई घर पहुंचा तो माया ने खुद उसे बताया कि उसने जहर खा लिया है।

इलाज के दौरान हुई मौत

परिजन तुरंत माया को इलाज के लिए उरई मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां से हालत गंभीर होने पर उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद इलाज के दौरान माया की मौत हो गई।

पुलिस कर रही मामले की जांच

घटना के बाद पुलिस ने परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी है और आत्महत्या के कारणों की गहराई से जांच की जा रही है। इस दर्दनाक घटना ने एक बार फिर बच्चों पर बढ़ते मानसिक दबाव और अभिभावकों के लिए सतर्कता की जरूरत पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *