इंदौर। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में इंदौर में जन नायक कर्पूरी सर्व समाज रजि संगठन ने जोरदार प्रदर्शन किया। संगठन ने प्रदेश के 10 संभागों में एक साथ बांग्लादेश का पुतला दहन कर आक्रोश जताया और राष्ट्रपति के नाम से ज्ञापन सौंपा।
इंदौर में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सन्नी सेन और जिला अध्यक्ष कार्तिक त्रिवेदी ने कहा कि बांग्लादेश में हालात बेहद चिंताजनक हैं, जहां अल्पसंख्यक हिंदुओं पर बहुसंख्यक समाज द्वारा लगातार अत्याचार किए जा रहे हैं। युवाओं की हत्या की जा रही है, बुजुर्गों और महिलाओं के साथ अमानवीय और शर्मनाक कृत्य हो रहे हैं, जो पूरे मानव समाज के लिए चिंता का विषय है।
संगठन के कार्यकर्ताओं ने बड़ा गणपति क्षेत्र में बांग्लादेश का पुतला दहन किया और उसे विभिन्न इलाकों में घुमाकर लोगों को धर्म और समाज के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया। प्रदेश के सभी 10 संभागों में एक ही समय पर पुतला दहन कर विरोध दर्ज कराया गया और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपते हुए मांग की गई कि बांग्लादेश में रह रहे हिंदू परिवारों की सुरक्षा के लिए ठोस और प्रभावी कदम उठाए जाएं।
संगठन ने यह भी मांग की कि जो हिंदू परिवार बांग्लादेश छोड़कर भारत आना चाहते हैं, उन्हें सुरक्षित रूप से भारत लाकर बसाया जाए। इस प्रदर्शन के दौरान संपर्क प्रमुख गौरव, विभाग संगठन मंत्री राजेश, विभाग मंत्री विजय, जिला अध्यक्ष कार्तिक, जिला मंत्री वीर, जिला संयोजक सचिन, जिला सह संयोजक सुमित, अधिवक्ता अंकित सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

