बॉलीवुड के एवरग्रीन स्टार अनिल कपूर एक बार फिर दमदार किरदार के साथ बड़े पर्दे पर लौटने वाले हैं। उनकी आने वाली फिल्म ‘सूबेदार’ की डबिंग आखिरकार पूरी हो चुकी है। इस फिल्म में उनके साथ राधिका मदान अहम भूमिका निभा रही हैं, और अब फैन्स को बस इसकी रिलीज डेट का इंतज़ार है।
अनिल कपूर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा — “डबिंग रैप!” यानी अब फिल्म पूरी तरह तैयार है रिलीज के लिए। इस फिल्म का निर्देशन किया है सुरेश त्रिवेणी ने, जिन्होंने ‘तुम्हारी सुलु’ और ‘जलसा’ जैसी शानदार फिल्मों से अपनी पहचान बनाई थी। ‘सूबेदार’ का निर्माण अबुंदंतिया एंटरटेनमेंट, ओपनिंग इमेज और अनिल कपूर फिल्म एंड कम्युनिकेशन नेटवर्क्स प्राइवेट लिमिटेड ने मिलकर किया है।
फिल्म की कहानी — एक सूबेदार की दोहरी लड़ाई
‘सूबेदार’ की कहानी एक सेना अधिकारी अर्जुन सिंह की है, जो बॉर्डर पर दुश्मनों से जूझने के बाद अपने ही निजी जीवन में संघर्षों का सामना करता है। एक तरफ वो देश की रक्षा करता है, तो दूसरी ओर समाज की विषमताओं और अपनी बेटी के साथ तनावपूर्ण रिश्तों से जूझता है। कहा जा रहा है कि यह फिल्म सिर्फ एक सैनिक की कहानी नहीं, बल्कि एक पिता, एक इंसान और एक योद्धा की भावनात्मक यात्रा को दिखाएगी।
राधिका मदान निभाएंगी अहम किरदार
फिल्म में राधिका मदान भी लीड रोल में नज़र आएंगी, जबकि विक्रम प्रताप भी एक महत्वपूर्ण भूमिका में दिखेंगे। अक्टूबर 2024 में फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी और दिसंबर तक इसे पूरा कर लिया गया था। अब डबिंग के बाद फिल्म रिलीज़ के लिए तैयार है, और उम्मीद है कि जल्द ही इसकी रिलीज डेट की घोषणा कर दी जाएगी।
फिल्म के सह-लेखक हैं सुरेश त्रिवेणी और प्रज्वल चंद्रशेखर। इससे पहले अनिल कपूर ‘वॉर 2’ में नज़र आए थे, जो 14 अगस्त 2025 को रिलीज़ हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुकी है।
अब बारी है ‘सूबेदार’ की — एक ऐसी कहानी की, जिसमें देशभक्ति और पारिवारिक भावना का संगम देखने को मिलेगा। दर्शकों को इंतजार है उस दिन का, जब अनिल कपूर एक बार फिर पर्दे पर कहेंगे — “जय हिन्द!”

