भोपाल। राजधानी भोपाल के कोहेफिज़ा थाना क्षेत्र के खानुगांव इलाके में बुधवार देर रात ऐसा खौफनाक मंजर देखने को मिला जिसने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया। 4 से 5 बदमाशों ने एक युवक पर अचानक तलवारों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले की बर्बरता का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि युवक के बाएं हाथ की चार उंगलियां पूरी तरह से कटकर अलग हो गईं, हालांकि गनीमत रही कि उसकी जान बच गई।
यह पूरी वारदात पास लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वीडियो में साफ नजर आता है कि कैसे हमलावर बेरहमी से तलवारें चलाते हैं और युवक खून से लथपथ होकर सड़क पर गिर जाता है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक यह हमला पुरानी रंजिश का नतीजा बताया जा रहा है।
घटना के बाद आसपास के लोगों ने तुरंत युवक को हमीदिया अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है और उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। इधर कोहेफिज़ा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से तलवार भी बरामद कर ली है। बाकी आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। मामले में हत्या के प्रयास यानी धारा 307 समेत कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
CCTV वीडियो वायरल होने के बाद इलाके में दहशत और तनाव का माहौल बना हुआ है, जबकि पुलिस इस पूरे मामले को सख्ती से निपटाने में जुटी है।

