बिहार की सियासत में पहली बार उतर रही प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने आज अपनी बहुप्रतीक्षित पहली उम्मीदवार सूची जारी कर दी। गुरुवार को पार्टी ने 51 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया — लेकिन लिस्ट जारी होते ही पार्टी ऑफिस में माहौल बिगड़ गया।
दरअसल, पाटलिपुत्र गोलंबर स्थित जन सुराज कैंप ऑफिस में जैसे ही राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष मनोज भारती, और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने उम्मीदवारों के नाम घोषित किए — तभी टिकट की उम्मीद लगाए बैठी एक महिला कार्यकर्ता मंच के सामने आ गईं। कैमरों के सामने वो रोने लगीं, नारेबाज़ी करने लगीं और वहां जमकर हंगामा काट दिया।
हालात इस कदर बिगड़े कि पुलिस को मौके पर बुलाना पड़ा।
दिलचस्प बात यह है कि मनोज भारती को पहले से इस बवंडर का अंदेशा था। उन्होंने सुबह ही सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर कहा था —
“ये सिर्फ टिकट बांटने की प्रक्रिया नहीं है, बल्कि हज़ारों लोगों के संघर्ष और सपनों की पहचान है।”
उन्होंने इसे बिहार की राजनीति में एक नए अध्याय की शुरुआत बताया था।
लेकिन अब वही लिस्ट पार्टी के अंदर उत्साह और असंतोष दोनों लेकर आई है।
जहां समर्थक नए चेहरों के नाम सुनकर जोश में हैं, वहीं टिकट से वंचित रहे नेता और कार्यकर्ता खुलकर अपनी नाराज़गी जाहिर कर रहे हैं।
अब देखना ये होगा कि प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी इस आंतरिक असंतोष को कैसे संभालती है —
क्योंकि बिहार की सियासत में यह शुरुआत जितनी शोर-शराबे वाली हुई है,
उतनी ही दिलचस्प कहानी आगे लिखने का वादा भी कर रही है।

