Australia vs India: कंगारूओं पर हमेशा कहर बनकर टूटे ये 3 भारतीय, IND vs AUS के बीच वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 10 बल्लेबाज

टीम इंडिया 15 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना हो रही है। इस सफेद गेंद के दौरे पर भारतीय टीम सबसे पहले तीन वनडे मैच खेलेगी, इसके बाद 5 टी20 मैच होंगे। इस वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली का करियर का एक खास मोड़ देखने को मिलेगा। दोनों दिग्गज करीब 6 महीने बाद टीम इंडिया की जर्सी में मैदान पर उतरेंगे। आखिरी बार दोनों ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारत के लिए न्यूजीलैंड को हराकर खिताब जीता था।

रोहित और विराट की चर्चा इसलिए भी खास है क्योंकि यह सीरीज दोनों के करियर की आखिरी सीरीज मानी जा रही है। जब भी ये दोनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरे, उन्होंने रन बरसाए। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में रोहित और विराट तीसरे और दूसरे नंबर पर हैं।

ऑस्ट्रेलिया टीम पर कहर बनकर टूटे ये तीन भारतीय क्रिकेटर

1. सचिन तेंदुलकर – कंगारुओं के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द
‘क्रिकेट के भगवान’ सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 71 वनडे मैचों में 3077 रन बनाए। ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर 47 मैचों में उनका स्कोर 1491 रन, जिसमें 1 शतक और 10 अर्धशतक शामिल हैं।

2. विराट कोहली – ऑस्ट्रेलिया की धरती पर रन मशीन
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 50 मैचों में 2451 रन ठोके, जिसमें 8 शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं। ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर कोहली ने 29 पारियों में 1327 रन बनाए, जिसमें 5 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान उनका औसत 51.90 का रहा।

3. रोहित शर्मा – हिटमैन भी कंगारूओं के लिए सिरदर्द रहे
रोहित शर्मा का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड है। उन्होंने 46 मैचों में 2407 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर 30 पारियों में 1328 रन ठोके। इस दौरान उन्होंने 9 अर्धशतक और 8 शतक लगाए, जिनमें 5 शतक और 4 अर्धशतक ऑस्ट्रेलिया की धरती पर आए।

IND vs AUS के बीच वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 10 बल्लेबाज

  1. सचिन तेंदुलकर (भारत) – 71 मैचों में 3077 रन
  2. विराट कोहली (भारत) – 50 मैचों में 2451 रन
  3. रोहित शर्मा (भारत) – 46 मैचों में 2407 रन
  4. रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) – 59 मैचों में 2164 रन
  5. महेंद्र सिंह धोनी (भारत) – 55 मैचों में 1660 रन
  6. एडम गिलक्रिस्ट (ऑस्ट्रेलिया) – 46 मैचों में 1622 रन
  7. एरोन फिंच (ऑस्ट्रेलिया) – 32 मैचों में 1460 रन
  8. मैथ्यू हेडन (ऑस्ट्रेलिया) – 28 मैचों में 1450 रन
  9. स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया) – 30 मैचों में 1383 रन
  10. शिखर धवन (भारत) – 30 मैचों में 1265 रन

ये लिस्ट साबित करती है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन हमेशा दबदबा बनाता रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *