बिहार में फिर दिखेगा बाबा का दम: सीएम योगी आज 3 विधान सभा क्षेत्रों में करेंगे जनसभा को संबोधित

बिहार में आज फिर गूंजेगी बाबा की दहाड़!
विधानसभा चुनाव 2025 का बिगुल बज चुका है — दो चरणों में होने वाले इस चुनाव का पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा 11 नवंबर को होगा। माहौल पूरी तरह चुनावी रंग में डूब चुका है, और अब मैदान में उतर रहे हैं भाजपा के फायरब्रांड नेता, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।

आज योगी आदित्यनाथ बिहार के सिवान, लालगंज और अगिआंव विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। प्रशासन ने उनके कार्यक्रमों के लिए पूरी तैयारी कर ली है — सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता है और भाजपा कार्यकर्ता जनसभा में भीड़ जुटाने में पूरी ताकत झोंक चुके हैं। पार्टी को उम्मीद है कि योगी का करिश्मा बिहार में एनडीए के पक्ष में हवा बदल देगा।

योगी आदित्यनाथ ने अपने दौरे को लेकर एक्स हैंडल पर लिखा — “भारत की प्रेरणा भूमि बिहार की पावन धरती पर आज पुनः आने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। आज मैं संस्कार, सृजन और संस्कृति की पावन स्थली सिवान, वैशाली और भोजपुर की जनता से संवाद करूंगा। समूचा बिहार एनडीए के सुशासन के साथ खड़ा है।”

योगी के fiery भाषण और हिंदुत्व की दमदार अपील से भाजपा को उम्मीद है कि वह बिहार के चुनावी मैदान में एक बार फिर माहौल अपने पक्ष में मोड़ देंगे।
अब देखना दिलचस्प होगा कि योगी की यह चुनावी लहर, बिहार में एनडीए के लिए कितनी दूर तक असर दिखाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *