किसी कार्यकर्ता के घर शादी हो या निजी कार्यक्रम, SIR का काम हर हाल में चलता रहना चाहिए – सीएम योगी

अलीगढ़ कलेक्ट्रेट में रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ SIR को लेकर बड़ी समीक्षा बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि चुनाव केवल प्रशासन के भरोसे नहीं जीते जाते। पार्टी कार्यकर्ताओं को खुद मैदान में उतरकर पूरी गंभीरता के साथ SIR के काम में जुटना होगा, क्योंकि अलीगढ़ और मुजफ्फरनगर में सबसे ज्यादा फर्जी वोटरों के मामले सामने आ रहे हैं। इसलिए इन जिलों में विशेष सतर्कता बेहद जरूरी है।

सीएम योगी ने कार्यकर्ताओं को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसी कार्यकर्ता के घर शादी या कोई भी निजी कार्यक्रम हो, तब भी परिवार का कोई सदस्य SIR के काम में जरूर लगा रहे। किसी भी हाल में यह काम अधूरा नहीं छोड़ा जाना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और पार्टी पदाधिकारियों से भी कहा कि वे खुद निगरानी करें और ध्यान रखें कि कोई भी पात्र मतदाता सूची से न छूटे।

इसी दौरान सीएम योगी ने विपक्ष पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि विपक्ष बेहद साइलेंट तरीके से मतदाता सूची में अपने पक्ष का माहौल बनाने में लगा है। ऐसे में सत्ताधारी दल के कार्यकर्ताओं को दोगुनी मेहनत की जरूरत है ताकि कोई भी गड़बड़ी न हो और हर सही मतदाता को उसका अधिकार मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *