तारक मेहता का उल्टा चश्मा के पुराने टप्पू यानी भव्य गांधी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। वजह है उनका नाम बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता के साथ जुड़ना। कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर दोनों की सगाई की खबरें आग की तरह फैल गई थीं। कहा जा रहा था कि भव्य गांधी और मुनमुन दत्ता ने वडोदरा में सगाई कर ली है। लेकिन अब खुद भव्य गांधी ने इस अफवाह पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है।
एक इंटरव्यू में भव्य ने इस खबर पर हंसते हुए कहा — “ये सब झूठ है! मेरी मम्मी को तो फोन आने लगे थे। लोग पूछने लगे कि भव्य की सगाई हो गई क्या? मेरी मां गुस्से में बोल रही थीं — आप लोगों को शर्म नहीं आती? कुछ भी बोल देते हो! दिमाग है कि नहीं आप लोगों में?”
भव्य ने आगे कहा — “मुझे समझ नहीं आता कि लोग इतनी बड़ी बातें बिना सोचे-समझे कैसे फैला देते हैं। इस खबर में ज़रा भी सच्चाई नहीं थी। बस किसी ने मज़े के लिए अफवाह उड़ाई और वो फैल गई।”
बता दें कि भव्य गांधी ने 2008 से 2017 तक शो में टप्पू का किरदार निभाया था, और उस मासूम और शरारती किरदार से उन्होंने लोगों का दिल जीत लिया था। शो छोड़ने के बाद भव्य ने गुजराती फिल्मों में काम करना शुरू किया और अब वे खुद को एक परिपक्व अभिनेता के रूप में स्थापित करने में जुटे हैं।
वहीं, मुनमुन दत्ता भी इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर अपनी ग्लैमरस तस्वीरों को लेकर चर्चा में रहती हैं। लेकिन इस अफवाह ने दोनों को कुछ वक्त के लिए सुर्खियों में ज़रूर ला दिया।
भव्य ने मजाकिया लहजे में कहा — “अब क्या करें, हम टप्पू हैं ना… लोग हमें हमेशा किसी ना किसी कहानी में घुसा ही देते हैं!

