भिंड में BLO को हार्ट अटैक, बीमारी बताने के बाद भी लगाई गई ड्यूटी, पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप

मध्य प्रदेश के भिंड में मतदाता सूची के पुनः परीक्षण कार्य के दौरान एक बड़ा लापरवाही का मामला सामने आया है। महावीर गंज निवासी शिक्षक रविंद्र शाक्य, जो लंबे समय से हार्ट की गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं, उन्हें BLO की ड्यूटी पर लगाया गया था। मंगलवार सुबह ड्यूटी पर जाते समय अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें हार्ट अटैक आ गया। परिजन तुरंत उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उनका इलाज जारी है।

भिंड में इन दिनों युद्धस्तर पर मतदाता सूची पुनरीक्षण चल रहा है और इसी अभियान में रविंद्र शाक्य को विक्रमपुरा वार्ड नंबर 10 में BLO बनाया गया था, जबकि उनका मूल पदस्थापन कटरा मोहल्ला स्थित स्कूल में है और उनका घर वार्ड 31 में पड़ता है।

सबसे बड़ी बात यह है कि रविंद्र शाक्य ने ड्यूटी लगने के बाद अधिकारियों को अपनी बीमारी के बारे में स्पष्ट रूप से जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि डॉक्टरों ने उन्हें मानसिक और शारीरिक दबाव से दूर रहने की सलाह दी है। इसके बावजूद उनकी बीमारी को बहाना समझकर रोज सुबह 9 बजे से रात 11 बजे तक कड़ी ड्यूटी कराई जा रही थी।

शिक्षक की पत्नी गजल शाक्य ने गंभीर आरोप लगाए हैं कि अधिकारियों ने बीमारी की बात को नजरअंदाज कर दिया और उल्टा सस्पेंड करने का डर दिखाकर उनके पति से कठोर तरीके से काम कराया जा रहा था। आज सुबह जब वे विक्रमपुरा ड्यूटी पर जा रहे थे, तभी अचानक रास्ते में उनकी तबीयत बिगड़ी और वे सड़क पर गिर पड़े, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

यह घटना एक बार फिर प्रशासनिक दबाव और लापरवाही पर सवाल खड़े करती है, खासकर तब जब कर्मचारी पहले ही अपनी गंभीर स्वास्थ्य स्थिति से अधिकारियों को अवगत करा चुके हों।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *