बिहार विधानसभा चुनाव के बीच अब सबकी नजरें टिकी हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भोजपुर यात्रा पर। प्रधानमंत्री जल्द ही आरा पहुंचने वाले हैं, जहां वे एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरे को लेकर भोजपुर प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं, और जिले में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं।
कार्यक्रम स्थल पर माहौल बेहद जोश भरा है। प्रशासनिक और राजनीतिक स्तर पर इसे ऐतिहासिक बनाने की तैयारी की जा रही है। जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है — खुद डीएम और एसपी लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। सभा स्थल के चारों ओर बैरिकेडिंग की गई है, ट्रैफिक को कंट्रोल में रखने के लिए कई रूट डायवर्जन लागू किए गए हैं। वहीं प्रधानमंत्री की सुरक्षा को देखते हुए एसपीजी की विशेष टीम पहले ही आरा पहुंच चुकी है और स्थानीय पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर सुरक्षा व्यवस्था का पूरा जायजा ले रही है।
भाजपा और जदयू कार्यकर्ताओं में पीएम मोदी के आगमन को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। जगह-जगह स्वागत बैनर और पोस्टर लगाए गए हैं। कार्यकर्ता लोगों से बड़ी संख्या में सभा में शामिल होने की अपील कर रहे हैं।
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि मोदी की ये सभा भोजपुर ही नहीं, बल्कि पूरे इलाके के चुनावी माहौल पर गहरा असर डालेगी। उम्मीद की जा रही है कि प्रधानमंत्री मोदी आरा की जनता से विकास, स्थिरता और सुशासन के नाम पर एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में समर्थन की अपील करेंगे। भोजपुर अब तैयार है — मोदी के स्वागत में पूरा इलाका रंगा हुआ है, और जनता बेसब्री से इंतज़ार कर रही है अपने प्रधानमंत्री की गरजती हुई आवाज़ का।

