बलिया: भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और बीजेपी नेता पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह अब राजनीति के मैदान में उतरने जा रही हैं। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले ये खबर सुर्खियों में है। खुद ज्योति के पिता रामबाबू सिंह ने रविवार को यूपी के बलिया में पत्रकारों से बात करते हुए ये जानकारी दी कि उनकी बेटी बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेगी।
रामबाबू सिंह ने कहा कि ज्योति का चुनाव लड़ने का फैसला पूरी तरह से तय हो चुका है, बस यह देखना बाकी है कि वह किस सीट से और किस पार्टी के टिकट पर मैदान में उतरेंगी या फिर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में किस्मत आजमाएंगी। उन्होंने बताया कि जनता की भारी मांग है कि ज्योति काराकाट सीट से चुनाव लड़ें — क्योंकि 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान जब उन्होंने पवन सिंह के लिए प्रचार किया था, तब वहां की जनता के साथ उनका गहरा रिश्ता बन गया था।
हालांकि ये बयान ऐसे वक्त पर आया है जब ज्योति सिंह और पवन सिंह के रिश्तों में दरार की खबरें लगातार सुर्खियों में हैं। ज्योति के पिता ने पवन सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने अपनी बेटी के साथ क्रूरता और बेईमानी की है। उन्होंने बताया कि कई बार सुलह की कोशिश की गई, लेकिन पवन सिंह हर बार पीछे हट गए। रामबाबू सिंह ने कहा — “मैंने हाथ जोड़कर उनसे अपनी बेटी को स्वीकार करने की विनती की, लेकिन उन्होंने अदालत की ओर इशारा किया। जब तक तलाक कानूनी रूप से अंतिम नहीं होता, ज्योति को अपने पति के साथ रहने का पूरा अधिकार है।”
कुछ दिन पहले ज्योति सिंह ने जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर से भी मुलाकात की थी। पटना के शेखपुरा हाउस में हुई इस मुलाकात को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि शायद ज्योति का जनसुराज से जुड़ाव हो सकता है। हालांकि, मुलाकात के बाद दोनों ने चुनावी चर्चा से इनकार किया था। ज्योति सिंह ने कहा था कि वह न्याय के लिए लड़ रही हैं और उन महिलाओं की आवाज बनना चाहती हैं जिनके साथ अन्याय हो रहा है।
आपको बता दें कि बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए मतदान दो चरणों में होगा — पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा 11 नवंबर को, जबकि मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी। अब सबकी नजरें इस बात पर हैं कि क्या ज्योति सिंह वाकई बिहार की राजनीति में नई हलचल मचाने जा रही हैं, या ये सिर्फ शुरुआत है किसी बड़े राजनीतिक सफर की।

