एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर को इस साल फिल्म मेरे हसबैंड की बीवी और नेटफ्लिक्स सीरीज द रॉयल्स में देखा गया था, इसके बाद से वह किसी नए प्रोजेक्ट में नजर नहीं आईं। इसी बीच भूमि अपनी फैमिली के साथ छुट्टियां मनाने न्यूयॉर्क पहुंची हैं, जहां से उन्होंने अपने सुकून भरे पलों की झलक सोशल मीडिया पर साझा की है।
भूमि पेडनेकर इन दिनों परिवार के साथ क्वालिटी टाइम एंजॉय कर रही हैं और न्यूयॉर्क से लगातार खूबसूरत फोटोज और वीडियो शेयर कर रही हैं। तस्वीरों में कहीं वह अपने पसंदीदा पिज्जा का मजा लेती नजर आ रही हैं, तो कहीं दोस्तों और परिवार के साथ मुस्कुराते हुए पोज देती दिख रही हैं। एक तस्वीर में वह अपनी मां के साथ भी बेहद प्यारे अंदाज में नजर आ रही हैं।
इन तस्वीरों के साथ भूमि ने कैप्शन लिखा है कि जिन लोगों से आप प्यार करते हैं, उनके साथ समय बिताने और पिज्जा खाने से बड़ी कोई खुशी नहीं होती। उनका यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस उनके स्टाइल और सादगी की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो भूमि पेडनेकर जल्द ही निर्देशक दानिश असलम की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेता इमरान खान दिखाई देंगे, जो करीब 10 साल बाद फिल्मों में वापसी कर रहे हैं। भूमि के फैंस उनकी इस आने वाली फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

