T20I क्रिकेट का नया चमत्कार, भूटान के गेंदबाज ने अकेले झटके 8 विकेट, 4 ओवर में दिए सिर्फ 7 रन

क्रिकेट में रिकॉर्ड बनते और टूटते रहते हैं, लेकिन जब कोई खिलाड़ी कुछ ऐसा कर देता है जो पहले कभी नहीं हुआ हो, तो पूरी दुनिया की नजरें उसी पर टिक जाती हैं। टी20 क्रिकेट को आमतौर पर बल्लेबाजों का खेल माना जाता है, लेकिन इस फॉर्मेट में भूटान के युवा स्पिनर सोनम येशे ने गेंदबाजी से ऐसा कहर बरपाया कि इतिहास ही बदल गया। सोनम येशे ने अकेले ही विरोधी टीम के 8 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला।

यह ऐतिहासिक मुकाबला भूटान और म्यांमार के बीच खेले गए टी20 सीरीज के तीसरे इंटरनेशनल मैच में देखने को मिला, जो गेलेफू में खेला गया। महज 22 साल के सोनम येशे ने अपनी घातक फिरकी से म्यांमार की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 7 रन खर्च किए और 8 विकेट चटका दिए। इस दौरान उनका एक ओवर मेडन भी रहा और उनकी इकोनॉमी महज 1.75 की रही, जो टी20 जैसे फॉर्मेट में किसी अजूबे से कम नहीं है।

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में इससे पहले कोई भी गेंदबाज 8 विकेट नहीं ले सका था। इससे पहले पुरुष टी20 इंटरनेशनल में अधिकतम 7 विकेट लेने का ही रिकॉर्ड था। मलेशिया के सयाजरुल इद्रुस ने 2023 में चीन के खिलाफ 7 विकेट लिए थे, जबकि बहरीन के अली दाऊद ने 2025 में भूटान के खिलाफ 7 विकेट चटकाए थे। लेकिन सोनम येशे ने इन सभी को पीछे छोड़ते हुए ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है, जिसे तोड़ना आसान नहीं होगा।

मैच की बात करें तो सोनम येशे की इस घातक गेंदबाजी के सामने म्यांमार की पूरी टीम 128 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ 45 रन पर ऑलआउट हो गई। भूटान ने यह मुकाबला 82 रन से अपने नाम किया। पांच मैचों की टी20 सीरीज में भूटान फिलहाल 4-0 से आगे चल रहा है। सोनम येशे इस सीरीज में अब तक 4 मैचों में 12 विकेट ले चुके हैं और लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

खास बात यह है कि मेंस टी20 इंटरनेशनल के अलावा घरेलू या अन्य टी20 क्रिकेट में भी इससे पहले कोई गेंदबाज 8 विकेट नहीं ले सका था। इससे पहले कॉलिन एकरमैन ने 2019 में लीसेस्टरशायर के लिए 7 विकेट लिए थे और तस्कीन अहमद ने 2025 में ढाका कैपिटल्स के खिलाफ 7 विकेट झटके थे, लेकिन अब सोनम येशे इन सभी से आगे निकल चुके हैं।

अगर सोनम येशे के करियर पर नजर डालें तो वह दाएं हाथ के स्पिनर हैं और दाएं हाथ से ही बल्लेबाजी करते हैं। उन्होंने जुलाई 2022 में मलेशिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था। अब तक वह 34 टी20 इंटरनेशनल मैचों की 33 पारियों में 37 विकेट ले चुके हैं। उनका औसत 17.37 और इकोनॉमी 5.69 की रही है। उनके नाम एक चार विकेट हॉल और एक पांच विकेट हॉल पहले से ही दर्ज था, लेकिन अब 8 विकेट के इस ऐतिहासिक स्पेल के साथ सोनम येशे ने खुद को क्रिकेट इतिहास में हमेशा के लिए दर्ज करा लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *