अजय देवगन जल्द ही अपनी सुपरहिट फ्रेंचाइज़ी फिल्म दृश्यम के तीसरे पार्ट के साथ वापसी करने जा रहे हैं, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच फिल्म को लेकर बड़ी खबर सामने आई है, जहां जयदीप अहलावत ने दृश्यम 3 में अक्षय खन्ना को रिप्लेस कर दिया है और वह जनवरी के पहले हफ्ते से शूटिंग शुरू करने वाले हैं।
फिल्म का मुंबई शेड्यूल पहले ही पूरा हो चुका है और अब 8 जनवरी से गोवा में शूटिंग शुरू की जाएगी, जो फरवरी तक चल सकती है। इस दौरान फिल्म की पूरी स्टारकास्ट गोवा में ही मौजूद रहेगी। स्टार स्टूडियो18 द्वारा प्रस्तुत और पैनोरमा स्टूडियोज के बैनर तले बन रही इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक पाठक कर रहे हैं, जबकि इसे आलोक जैन, अजीत अंधारे, कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म 2 अक्टूबर 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
अक्षय खन्ना को भेजा गया लीगल नोटिस
हाल ही में यह सामने आया था कि अक्षय खन्ना ने अचानक दृश्यम 3 छोड़ दी है, जिसके बाद मेकर्स ने उन्हें लीगल नोटिस भेजा है। अक्षय खन्ना पहले पार्ट से ही इस फ्रेंचाइज़ी का अहम हिस्सा रहे हैं, लेकिन उनकी दूसरी फिल्म धुरंधर की सफलता के बाद उनके फिल्म छोड़ने की खबरें सामने आईं।
फीस नहीं, लुक बना विवाद की वजह
मीडिया से बातचीत में फिल्म के प्रोड्यूसर कुमार मंगत ने साफ किया कि यह विवाद फीस को लेकर नहीं, बल्कि अक्षय खन्ना के लुक को लेकर हुआ है। उन्होंने बताया कि दृश्यम 3 की कहानी पिछली फिल्म के खत्म होने के कुछ ही घंटों बाद से शुरू होती है, ऐसे में बाल उगाने या विग पहनने की मांग कहानी और टाइमलाइन से मेल नहीं खा रही थी।
प्रोड्यूसर के मुताबिक पहले अक्षय इस बात पर राजी हो गए थे, लेकिन बाद में उन्होंने फिर से बाल रखने की जिद शुरू कर दी, जिससे कन्फ्यूजन बढ़ा और अंततः उन्हें फिल्म से बाहर होना पड़ा।
प्रोडक्शन को हुआ भारी नुकसान
कुमार मंगत ने यह भी कहा कि अक्षय खन्ना के अचानक लिए गए फैसले से प्रोडक्शन को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है, क्योंकि सेट तैयार थे और शूटिंग शुरू हो चुकी थी। इसी नुकसान की भरपाई के लिए मेकर्स कोर्ट में मुआवजे की मांग कर सकते हैं। फिलहाल इस पूरे विवाद पर अक्षय खन्ना की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

