भोपाल। मध्यप्रदेश के सोयाबीन किसानों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। सरकार ने भावांतर योजना 2025 के तहत सोयाबीन का नया मॉडल रेट जारी कर दिया है, जो अब बढ़कर 4225 रुपए प्रति क्विंटल हो गया है। यह मॉडल रेट 15 नवंबर को जारी किया गया, और लगातार बढ़ते रेट किसानों के लिए उम्मीद की नई किरण लेकर आए हैं।
सोयाबीन के मॉडल रेट में पिछले कुछ दिनों से लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है। शुरुआत 7 नवंबर को हुई थी, जब रेट 4020 रुपए प्रति क्विंटल था। इसके बाद 8 नवंबर को यह 4033 रुपए पहुंचा। 9 और 10 नवंबर को रेट 4036 रुपए रहा, जबकि 11 नवंबर को यह बढ़कर 4056 रुपए हो गया। 12 नवंबर को सोयाबीन 4077 रुपए पर पहुंचा, 13 नवंबर को बढ़कर 4130 रुपए हुआ और 14 नवंबर को 4184 रुपए प्रति क्विंटल का मॉडल रेट जारी किया गया था।
अब 15 नवंबर को यह रेट बढ़ते-बढ़ते 4225 रुपए हो चुका है, जो किसानों के लिए बड़ी राहत और फायदेमंद मौका साबित हो सकता है।

