भोपाल। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महान क्रांतिकारी बिरसा मुंडा ने देश की आजादी, आदिवासी अस्मिता और उनकी संस्कृति की रक्षा के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। सिंघार ने कहा कि आज की इस ऐतिहासिक जयंती पर हम सभी को उनके बलिदान और उनकी विरासत को याद करना चाहिए।
इस मौके पर उन्होंने भाजपा पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी आदिवासी वोट बैंक की राजनीति कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी बिरसा मुंडा की जयंती पर पखवाड़ा तो मना रही है, लेकिन इतनी बड़ी 150वीं जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री की ओर से आदिवासियों के हित में कोई बड़ी घोषणा नहीं की गई, जो बेहद निराशाजनक है।
उमंग सिंघार ने आदिवासी युवाओं से अपील करते हुए कहा कि हम सभी को बिरसा मुंडा की जयंती पर यह शपथ लेनी चाहिए कि हम उनके विचारों को जीवित रखेंगे और अपनी धर्म-संस्कृति की रक्षा के लिए हमेशा खड़े रहेंगे। देशभर में 15 नवंबर को बिरसा मुंडा की जयंती ‘जनजातीय गौरव दिवस’ के रूप में मनाई जा रही है, और यही दिवस उनके संघर्ष को सम्मान देने का सबसे बड़ा अवसर है।

