भोपाल। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग जारी है और इसी बीच मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि जब बिहार में लोकतंत्र का यह महापर्व चल रहा है, तब कांग्रेस नेता राहुल गांधी हरियाणा चुनाव की बात कर जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं। सीएम मोहन यादव ने कहा कि आज बिहार में मतदान का दिन है, इसलिए मेरी बिहार की जनता से अपील है कि लोकतंत्र के इस महायज्ञ में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें, अपने मताधिकार का सही इस्तेमाल करें और अधिक से अधिक मतदान करें। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता विकास चाहती है, इसलिए एक बार फिर एनडीए की सरकार बनने जा रही है।
डॉ. यादव ने राहुल गांधी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में जब प्रथम चरण की वोटिंग शुरू हुई है, उसी समय हरियाणा चुनाव का मुद्दा उठाकर जनता का ध्यान भटकाना यह दिखाता है कि कांग्रेस के पास बिहार के लिए कोई मुद्दा नहीं बचा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पहले भी चुनाव आयोग और ईवीएम को लेकर भ्रम फैलाने की कोशिश कर चुके हैं, जिसकी सुप्रीम कोर्ट में धज्जियां उड़ गईं।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राहुल गांधी को नसीहत देते हुए कहा कि अब वक्त आ गया है कि वे अपनी गरिमा का ध्यान रखें और ऐसी बातों से बचें जो जनता को गुमराह करें। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता बहुत समझदार है, वो जानती है कि किसने बिहार को विकास की राह पर आगे बढ़ाया और किसने सिर्फ भ्रम और बयानबाज़ी की राजनीति की।

