पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं, राज्य की सियासत भी तेज़ होती जा रही है। इसी बीच विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के संस्थापक और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोल दिया है।
पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान मुकेश सहनी ने कहा — “भाजपा को देश के सभी अल्पसंख्यकों की फिक्र करनी चाहिए, लेकिन क्या भाजपा को ये दर्द है कि एक मल्लाह का बेटा बिहार में सरकार बनाए? अगर ऐसा है, तो ये मानसिकता बिहार की जनता अब और बर्दाश्त नहीं करेगी। भाजपा को अल्पसंख्यकों की चिंता करने की ज़रूरत नहीं है, हम खुद अपने हक की लड़ाई लड़ लेंगे।”
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी झूठे वादों से बिहार को गुमराह करने का आरोप लगाया। सहनी ने कहा — “प्रधानमंत्री मोदी बिहार के युवाओं से वादे तो करते हैं, लेकिन सच्चाई ये है कि वे बिहार के विकास से मुंह मोड़ चुके हैं। हाल ही में उन्होंने कहा कि बिहार में फैक्ट्रियां नहीं लग सकतीं क्योंकि यहां जमीन नहीं है — ये बात बिहार के मेहनती युवाओं का अपमान है।”
मुकेश सहनी ने कहा कि बिहार में उद्योग और रोजगार की अपार संभावनाएं हैं, लेकिन केंद्र सरकार की नीतियां ही राज्य के विकास में रुकावट बन गई हैं। उन्होंने दावा किया कि आने वाले चुनाव में बिहार की जनता भाजपा को करारा जवाब देगी।
उन्होंने कहा — “अब बिहार का युवा जाग चुका है। इस बार चुनाव सिर्फ सत्ता का नहीं, सम्मान और स्वाभिमान की लड़ाई है।”
मुकेश सहनी के इस बयान ने बिहार की राजनीति में नई हलचल पैदा कर दी है, और अब देखना दिलचस्प होगा कि भाजपा की ओर से इस पर क्या प्रतिक्रिया आती है।

