पटना। बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां अब तेज़ हो चुकी हैं। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मंगलवार को अपनी पहली उम्मीदवार सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में कुल 71 नाम शामिल हैं — जिनमें 12 मंत्री, 9 महिलाएं और 48 मौजूदा विधायक हैं, जिन्हें पार्टी ने दोबारा मैदान में उतारा है। इस बार बीजेपी कुल 101 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
लेकिन इस बीच एनडीए के अंदर सीट बंटवारे को लेकर हलचल भी देखने को मिल रही है। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने अपनी नाराज़गी साफ तौर पर जताई है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर लिखा — “माना कि हमें कम सीटें मिली हैं, हमारे कार्यकर्ताओं का मनोबल कमजोर हुआ है, असंतोष भी है… लेकिन मुझे भरोसा है कि इसकी भरपाई भविष्य में जरूर होगी।”
हालांकि मांझी ने यह भी स्पष्ट किया कि असंतोष के बावजूद वे NDA के साथ मजबूती से खड़े हैं। उन्होंने कहा — “हम बिहार को दोबारा जंगलराज में नहीं जाने देंगे। बिहार की जनता की रातों की नींद और दिन का चैन हम किसी भी कीमत पर खत्म नहीं होने देंगे।”
मांझी ने अपने पोस्ट में NDA के प्रति वफादारी दोहराते हुए लिखा — “बिहार के लिए, बिहारियत के लिए, बिहारियों के मान-सम्मान के लिए… HAM सब तैयार हैं। जीतेगा NDA, बना रहेगा बिहार का सम्मान।”
और अंत में उन्होंने एक नारा दिया, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है —
“जय मोदी, तय नीतीश।”
यह नारा साफ संकेत देता है कि मांझी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी को बिहार की स्थिरता और विकास का प्रतीक मानते हैं।

