भोपाल/पटना। Bihar Vidhan Sabha Chunav: बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नज़दीक आ रहे हैं, राजनीतिक पारा दिन-ब-दिन चढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को बिहार में एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में जबरदस्त प्रचार किया। उन्होंने बगहा, सहरसा और सिकटा में तीन ताबड़तोड़ रैलियां कीं, जहाँ जनता का जोश देखने लायक था।
मोहन यादव ने मंच से कांग्रेस और महागठबंधन पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा — “बिहार में कांग्रेस के वक्त हालात ऐसे थे कि लोग सूर्यास्त से पहले घर लौट आते थे। लेकिन अब बिहार बदल चुका है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास की रफ्तार तेज हो चुकी है।”
मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा — “कांग्रेस के नेता देश का ही नहीं, विदेश में भी अपमान करते हैं। वे सैनिकों के शौर्य पर सवाल उठाते हैं। राहुल गांधी को शर्म आनी चाहिए। अब समय आ गया है कांग्रेस से हिसाब लेने का!”
उन्होंने आगे कहा — “भगवान श्रीकृष्ण ने शिशुपाल की सौ गलतियाँ माफ की थीं, लेकिन सौ के बाद सुदर्शन चला दिया था। अब वो समय आ गया है जब जनता के हाथ में सुदर्शन चक्र है, और आपको इन नापाक गठबंधनों का अंत करना है।”
मोहन यादव ने कांग्रेस पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए कहा — “नेहरू, इंदिरा, राजीव, सोनिया और अब राहुल… क्या प्रधानमंत्री सिर्फ एक ही परिवार से होंगे? भाजपा में ऐसा नहीं है। मैं खुद इसका उदाहरण हूं — न विधायक था, न सांसद, न मंत्री, फिर भी मुख्यमंत्री बना, क्योंकि भाजपा ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ पर चलती है।”

बिहार की जनता की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा — “जितने होनहार लोग बिहार में हैं, उतने कहीं नहीं। यहीं से देश को IAS, IPS, डॉक्टर और बड़े बिजनेसमैन मिलते हैं। बिहार जो करता है, सबसे अलग करता है।”
मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने गरीबों के लिए वो किया जो आज तक किसी ने नहीं किया — “80 करोड़ लोगों को अनाज, हर गरीब को घर, हर रसोई में गैस — ये मोदी सरकार की सोच है।”
उन्होंने महागठबंधन को ‘महाठगबंधन’ बताते हुए कहा कि ये वो लोग हैं जो जनता का नहीं, सिर्फ अपने परिवार का भला चाहते हैं। “बिहार के लोगों को फैसला करना है — लायक के साथ रहना है या नालायक के साथ।”
मोहन यादव ने अपने भाषण के अंत में सनातन और आस्था की बात करते हुए कहा — “बिहार भगवान राम की धरती है। श्रीराम तो बिहार के दामाद हैं। कांग्रेस ने उन्हीं भगवान राम के मंदिर का विरोध किया, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन चुका है और पूरा देश दीपावली मना रहा है।”
उन्होंने भगवान कृष्ण के जीवन से प्रेरणा लेते हुए कहा — “अगर आपका कोई दोस्त गरीब है तो उसे मत भूलिए। उसकी मदद ऐसे करिए कि उसे हाथ फैलाने की नौबत न आए। यही असली मानवता है, यही मोदी का संदेश है।”
बिहार की जनता से उन्होंने अपील की — “अब वक्त आ गया है कीचड़ के बीच कमल खिलाने का। एनडीए को भारी बहुमत से जिताइए, ताकि बिहार और भारत – दोनों का भविष्य और उज्जवल बन सके।”

