भोपाल। बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नज़दीक आ रहे हैं, बीजेपी ने अपने प्रचार अभियान को और तेज़ कर दिया है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज फिर बिहार पहुंच रहे हैं, जहां वे लगातार दूसरे दिन जनसभाएं करेंगे और माहौल को और गरमाएंगे।
आज शुक्रवार, 17 अक्टूबर को सीएम मोहन यादव गया और हिसुआ विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी रैलियां करेंगे। वे गया विधानसभा क्षेत्र के गांधी मैदान स्टेडियम और हिसुआ के बागोदर हाई स्कूल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे।
मुख्यमंत्री मोहन यादव यहां गया से बीजेपी प्रत्याशी डॉ. प्रेम कुमार और हिसुआ से उम्मीदवार अनिल कुमार के समर्थन में वोट मांगेंगे। इससे पहले भी वे बिहार में लगातार सक्रिय रहे हैं। 16 अक्टूबर को उन्होंने कुम्हरार और बिक्रम विधानसभा में जनसभा की थी, जहां उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी संजय गुप्ता और सिद्धार्थ सौरभ के लिए वोट की अपील की थी।
बिहार में दो चरणों में चुनाव होंगे — पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को 121 सीटों पर, और दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को 122 सीटों पर होगी। वहीं, 14 नवंबर को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे।
डॉ. मोहन यादव के इस लगातार दौरे से यह साफ है कि बीजेपी बिहार में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए पूरी ताकत झोंक चुकी है।

