भोपाल/ बिहार। Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रचार अभियान ने रफ्तार पकड़ ली है, और इसी बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को पूर्वी चंपारण के चिरैया विधानसभा क्षेत्र में एक जबरदस्त जनसभा को संबोधित किया। मंच पर आते ही भीड़ के नारों से पूरा मैदान गूंज उठा। मोहन यादव ने एनडीए प्रत्याशी लालबाबू प्रसाद गुप्ता के समर्थन में जनता से अपील की कि वे भारी मतों से उन्हें विजयी बनाएं।
अपने संबोधन में डॉ. मोहन यादव ने कहा कि बिहार में विकास की गति को बनाए रखने के लिए एनडीए का दोबारा सत्ता में आना जरूरी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी ने बिहार को नई दिशा दी है, और अब यह राज्य तेजी से प्रगति की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने जनता से कहा कि विपक्ष सिर्फ वादे करता है, जबकि एनडीए ने काम करके दिखाया है।
मोहन यादव ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि बिहार और मध्य प्रदेश दोनों राज्यों की विकास यात्रा एक-दूसरे से जुड़ी है, और बीजेपी की नीतियां हर गरीब, किसान और नौजवान के जीवन में बदलाव ला रही हैं। उन्होंने कहा कि बिहार को स्थिर सरकार चाहिए, जो विकास के रास्ते को आगे बढ़ाए — और वह सरकार सिर्फ एनडीए ही दे सकती है।
सभा के अंत में सीएम मोहन यादव ने जोश भरे अंदाज़ में कहा — “बिहार में फिर से विकास की सरकार बनाइए, ताकि केंद्र और राज्य मिलकर हर गांव, हर घर तक खुशहाली पहुंचा सकें।” जनसभा में मौजूद भीड़ ने तालियों और नारों से उनका स्वागत किया, और पूरे मैदान में “जय बिहार, जय मोदी, जय नीतीश” के नारे गूंजते रहे।

