बिहार में चुनावी रण का आगाज़ – पीएम मोदी आज करेंगे ‘मेरा बूथ, सबसे मज़बूत’ अभियान की शुरुआत

पटना।बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले अब चुनावी माहौल पूरी तरह गरमा चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ‘मेरा बूथ, सबसे मज़बूत’ अभियान के ज़रिए एनडीए के चुनाव प्रचार का बिगुल फूंकने जा रहे हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर होने वाले इस मेगा कार्यक्रम में पीएम मोदी सीधे राज्य के 243 विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं से जुड़ेंगे और उन्हें जीत का मंत्र देंगे।

इस कार्यक्रम में एनडीए के घटक दल — भाजपा, जेडीयू, हम और आरएलएम — के करीब 20 हज़ार से ज़्यादा कार्यकर्ता शामिल होंगे, जिन्हें बूथ से लेकर जिला स्तर तक संगठन की रीढ़ माना जाता है।

प्रधानमंत्री मोदी इस संवाद के दौरान तीन बड़े संदेश देने वाले हैं —
वोट प्रतिशत बढ़ाने पर जोर, बूथ प्रबंधन और समन्वय को मज़बूत बनाना, और सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाकर जनता के बीच भरोसा कायम करना।

हर विधानसभा क्षेत्र से 80 से 100 सक्रिय कार्यकर्ता इस डिजिटल संवाद का हिस्सा होंगे। इसके लिए जिलों में एलईडी स्क्रीन और डिजिटल सेंटर लगाए गए हैं ताकि पीएम मोदी का संदेश सीधे जनता तक पहुंच सके।

कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के युवाओं से भी वर्चुअल संवाद किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि पिछली सरकारों के दौरान राज्य को जानबूझकर शिक्षा और विकास के क्षेत्र में पिछड़ा रखा गया। उन्होंने बताया था कि कैसे बच्चे पढ़ाई के लिए बिहार छोड़ने को मजबूर थे और इसे पलायन की असली वजह बताया।

बिहार में 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा, जबकि नतीजे 14 नवंबर को आएंगे। इस बार चुनाव प्रक्रिया करीब 40 दिनों तक चलेगी, जो पिछले कई चुनावों की तुलना में काफ़ी लंबी है। दिलचस्प बात यह है कि लगभग 40 साल बाद बिहार में सिर्फ दो चरणों में मतदान हो रहा है।

इस चुनाव में 7.42 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें 14 लाख युवा पहली बार वोट डालेंगे। साथ ही 90 हज़ार से ज़्यादा मतदान केंद्रों पर 100 प्रतिशत वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है, ताकि हर वोटिंग प्रक्रिया पारदर्शी रहे।

यानी साफ है — बिहार में चुनावी रण अब पूरी तरह सज चुका है, और आज प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन के साथ एनडीए का प्रचार अभियान अपने चरम पर पहुंचने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *