Bihar Election Phase 2 Voting: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुका है। सुबह से ही मतदाता अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं और लंबी कतारों में लगकर वोट डाल रहे हैं। इस चरण में बिहार के 20 जिलों की 122 सीटों पर मतदान हो रहा है, जहां कुल 1302 उम्मीदवार मैदान में हैं। वोटिंग शाम 6 बजे तक चलेगी। इसी बीच, एनडीए के सहयोगी और हम पार्टी के प्रमुख जीतन राम मांझी ने एक बड़ा दावा किया है, जिसने सियासी माहौल को और भी गरमा दिया है।
मांझी का कहना है कि दूसरे चरण में एनडीए को 80 से ज्यादा सीटें मिलेंगी। उन्होंने विश्वास जताया कि पूरे बिहार में एनडीए को करीब 160 सीटों की जीत हासिल होने वाली है। तेजस्वी यादव के उस बयान पर भी मांझी ने जवाब दिया, जिसमें तेजस्वी ने कहा था कि बीजेपी राज्यों से फोर्स मंगाई जा रही है। मांझी ने कहा—“देश में संघीय ढांचा है, जहां जरूरत होती है, वहां फोर्स भेजी जाती है। सुरक्षा के लिए हर राज्य से बल मंगवाना सामान्य बात है। इसका मतलब ये नहीं कि कोई फोर्स को प्रभावित कर रहा है।”
तेजस्वी यादव के “कलम वाली सरकार” वाले बयान पर भी मांझी ने तंज कसते हुए कहा—“पहले पटना से गया पहुंचने में 5 घंटे लगते थे। क्या तेजस्वी चाहते हैं कि लोग फिर से उन्हीं गड्ढों वाली सड़कों पर चलें? पहले बिहार में सिर्फ 700 मेगावाट बिजली थी, क्या वो फिर से अंधेरे में लौटना चाहते हैं?”
मांझी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नजर बिहार पर है और आने वाले दिनों में राज्य में बड़ा विकास होने वाला है। उन्होंने कहा कि बिहार में बदलाव सिर्फ एनडीए के जरिए ही संभव है। दिल्ली में हुए हालिया ब्लास्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए मांझी बोले—“हमसे थोड़ी चूक हुई, जिसकी वजह से ये घटना हुई। आतंकवादी ऑपरेशन सिंदूर के बाद बदला लेना चाहते हैं। पहले भी उन्होंने कोशिश की थी, लेकिन नाकाम रहे। हमारा देश आतंक के खिलाफ लड़ाई में अग्रणी है और रहेगा।”
अंत में जीतन राम मांझी ने बिहार की जनता से अपील की—“जिस तरह आपने पहले चरण में 6 तारीख को मतदान किया, उसी जोश और उत्साह से आज भी बाहर निकलें और एनडीए के पक्ष में वोट दें। आज बिहार में सड़कें अच्छी हैं, 24 घंटे बिजली है, अस्पतालों में दवाइयां हैं। पहले तो अस्पतालों में जानवर बैठे रहते थे। इससे अच्छी सरकार नहीं हो सकती। इसलिए दिल से अपील है—ज्यादा से ज्यादा वोट करें और एनडीए के पक्ष में मतदान करें।

